अयोधया 01 सितम्बर *उधार के कमरे में बना नगर पंचायत का कार्यालय*
0 रुदौली नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी रण बिजय सिंह कार्यवाहक अधिकारी होंगे
फ़ोटो
सोहावल अयोध्या
लम्बे समय की प्रतीक्षा के बाद नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी का वजूद धरातल पर इस माह उतर आया। इसे कागज से उतर के कार्यालय में आने में 9 महीने लग गये। कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी के साथ एक टैक्स कलेक्टर, तीन सुपर वाइजर, एक कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित 30 सफाई कर्मियों की तात्कालिक नियुक्ति कर दी गयी है। नगर निगम अयोध्या से जुड़ी नव सृजित खिरौनी नगर पंचायत धरती पर अपने अस्तित्व में आ गयी है। पंचायत से जुड़े गांव खिरौनी, साल्हेपुर, निमैचा, उचितपुर, सारा बिसुनपुर, सोहावल सहित आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में विकास का कार्य देखने के लिए रुदौली नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी रण बिजय सिंह कार्यवाहक अधिकारी होंगे। इनके साथ एक टैक्स कलेक्टर बिशाल कम्प्यूटर आपरेटर सीवेन्द्र सहित 3 सुपर वाइजर रोहित अताश व रजनीकांत दुबे की नियुक्ति सहित नगर पंचायत में साफ सफाई के लिए 30 सफाई कर्मी लगा दिए गये है। हर गांव में कूड़ा इकट्ठा कर उठवाने की ब्यवस्था सहित रोड लाइट का बंदोबस्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पिछले कई महीने से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए दौड़ रहे लोगो की बावत पूँछे जाने पर अधिशाषी अधिकारी ने बताया आबेदन कर्ताओ को 21 दिन के अंदर आबेदन कर देना चाहिए इसके बाद आने वाले आबेदन पत्रों की जांच प्रक्रिया लंबी हो जाती है और समय लगता है समयावधि में आये आबेदन का प्रमाण पत्र 3 दिनों में मिल जायेगा। टैक्स से ही नगर पंचायत का कामकाज चलता है और विकास की रूप रेखा खींची जाती है। आवश्यक सुबिधाये देने के बाद ही टैक्स वसूली की शुरुवात होगी इसका निर्धारण गजेटियर तिथि नवम्बर 20 से आंका जायेगा इसमे हाउस टैक्स व वाटर टैक्स प्रमुख होंगे। सुचित्तागंज नगर पंचायत का उक्त कार्यालय पंचायत साल्हेपुर निमैचा के पुराने पंचायत भवन में बना है
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।