अयोधया 01 सितंबर *यूपी के पूर्व मंत्री के॰पी॰ यादव का डेंगू से निधन*
पूर्व मंत्री जौनपुर से समाजवादी पार्टी सपा के नेता KP यादव का लखनऊ में डेंगू शॉक सिंड्रोम से निधन हो गया ।62 वो वर्षीय राजनेता को गंभीर हालत में सोमवार रात मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।मेदांता के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने पुष्टि की कि KP यादव की डेंगू शॉक सिंड्रोम नामक स्थिति से मृत्यु गई है ।उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया उन्हें तुरंत वेंटिलेटर समाधान तक ले जाया गया लेकिन मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई । यादव को जौनपुर में डेंगू हो गया था शहर में उनका इलाज चल रहा था हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ शिफ़्ट कर दिया गया था ।सपा प्रमुख अखिलेश यादों में सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया अखिलेश ने कहा कि KP यादव सपा के मेहनती सम्मानित सदस्य थे ।उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय श्रति है।यादव सपा सरकार के तहत गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भी थे ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।