[9/1, 8:36 AM] +91 94155 29848: *दो धर्मों के खिलाफ वैमनस्य फैलाने के मामले में रपट दर्ज*
0 रौनाही पुलिस ने शक्ति के साथ शुरू की आरोपियों की खोजबीन
फ़ोटो
सोहावल अयोध्या
फेसबुक पर एक धार्मिक टिप्पणी के उत्तर में सनातन धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने, दो धर्मों के खिलाफ वैमनस्य फैलाने तथा नारी अस्मिता सर चोट पहुंचाने के खिलाफ बड़ागांव निवासी दो युवकों फैसल अंसारी व जाहिद अंसारी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर दो धर्मों के खिलाफ वैमनस्य फैलाने मामले में धारा 505/2 दो में मामला दर्ज कर उनकी तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष रौनाही शमशेर बहादुर सिंह ने बताया उक्त दोनों युवकों ने 2 दिनों पूर्व फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने संबंधी पोस्ट डाली थी। इस बारे में भाजपा नेता विक्रांत गोस्वामी तथा दीपक सिंह व सतीश सिंह आदि ने बताया इस प्रकरण में कल सुबह ही दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इस मामले में रपट दर्ज करने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया था पर 24 घंटा बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने पर आज सुबह लगभग एक दर्जन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़ागांव हनुमानगढ़ी इकट्ठा होकर दुकानें बंद कराने का प्रयास शुरू किया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया मौके पर तुरंत पहुंचे सतीचौरा चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ राय ने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए इस प्रकरण में तुरंत रपट दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही थी। इंचार्ज के आश्वासन के बाद दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर रपट दर्ज कराई स्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जिसे वे काफी दिनों तक याद रखेंगे।
[9/1, 8:36 AM] +91 94155 29848: *सूत्रों से खबर*
तबादला एक्सप्रेस पर सवार होने के लिए आईपीएस अफसर रहे तैयार।
आज राजधानी लखनऊ से चल सकती है तबादला एक्सप्रेस
[9/1, 8:36 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
सतीश चंद्र मिश्रा की पत्नी राजनीति में उतरीं
बीएसपी की महिला प्रबुद्ध सभा को संबोधित किया
प्रदेशभर से प्रबुद्ध समाज की महिलाएं बुलाई थीं
कल्पना मिश्रा ने मायावती के लिए वोट मांगा
सतीश चंद्र मिश्रा यूपी में प्रबुद्ध सम्मेलन कर रहे हैं।
[9/1, 8:36 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
उत्तर प्रदेश में अब रात में 9 बजे से लागू होगा
कोरोना कर्फ्यू, सीएम योगी ने जारी किए आदेश
पुलिस रात्रि 9 बजे से करेगी गश्त,
हूटर बजाते हुए 9 बजे तक बन्द कराएगी पुलिस बाजार,
आस-पास के राज्यो में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला।
[9/1, 8:36 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने की समीक्षा बैठक, पार्टी पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, 9 मंडलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ की बैठक, पोलिंग बूथ की तैयारियों को तेजी से करने के निर्देश।
[9/1, 8:36 AM] +91 94155 29848: रघुराज प्रताप सिंह की जनसत्ता पार्टी उत्तरप्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी-
CM के ख़िलाफ़ उम्मीदवार उतारने के मामले के सवाल पर कहा की अगर CM योगी चुनाव लड़ते हैं तो उनकी पार्टी CM के ख़िलाफ़ उम्मीदवार नहीं उतारेगी !!
[9/1, 8:36 AM] +91 94155 29848: *ब्रेकिंग*
*लखनऊ।*
*?आज से रात 10:00 बजे के बाद सड़क पर बिना काम घूमने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन होगा।*
*?कई राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों देखते हुए सीएम योगी ने 3 लाइन की बैठक में दिया निर्देश।*
*?रात्रि 10:00 बजे के बाद लोग सड़कों पर न घूमे।*
*?बाजार और दुकानें समय से बंद हो जाए।*
*?प्रशासन इसे सुनिश्चित करें।*
[9/1, 8:58 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
रामलला के दरबार में पहुंचे राजा भैया।कर रहे हैं दर्शन रामलला से हनुमानगढ़ी के लिए होंगे रवाना। यूपी में शुरू करेंगे जन सेवा संकल्प यात्रा। रामलला का आशीर्वाद लेकर चुनावी अभियान की करेंगे शुरुआत।
[9/1, 8:58 AM] +91 94155 29848: *बीकापुर में बड़ा हादसा, स्कार्पियो की टक्कर से ऑटो सवार 1 की मौत। 2 की हालत अति गम्भीर*
अयोध्या।
बीकापुर कोतवाली के चाँदपुर गांव के सामने हाइवे पर देर रात एक ऑटो को स्कार्पियो की टक्कर लगने से ऑटो सवार 4 लोग गंभीर रुप से घायल , 1 की घटना स्थल पर ही मौत, 1 मरणासन्न, मौके पर कोतवाली पुलिस पहुँची।
[9/1, 8:58 AM] +91 94155 29848: लखनऊ
यूपी की सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी आप
अगले 15 दिन में हो जाएगी प्रत्याशियों की घोषणा
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह का बड़ा बयान
लोगों को बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराना, सामाजिक सौहार्द को बनाए रखते हुए विकास की रफ्तार तेज करना आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद है
पार्टी सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में निकालेगी तिरंगा यात्रा
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।