*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोधया 01 सितंबर *पानी की टंकी की नवनिर्मित बाउंड्री वाल ढही*
*विधायक ने मौके पर पहुंच जल निगम के लापरवाह अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई*
भेलसर(अयोध्या)सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम में लाखों की लागत से बनी पानी की टंकी की लगभग 50 फिट लंबी नवनिर्मित बाउंड्री वाल भरभरा कर ढह गई।
लगभग छः माह पहले ही उसका निर्माण कराया गया था।लेकिन मानक के अनुरूप दीवार का निर्माण न कराए जाने से नवनिर्मित दीवार ढह गई।
शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम स्थित डाक बंगले पर रात में ठहरे विधायक रामचन्द्र यादव को दीवार गिरने की जानकारी मिली तो वह कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और जल निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।विधायक ने जल निगम के अधिकारियों व सम्बन्धित ठेकेदार को खरी खोटी सुनाई।उन्होंने कहा कि पानी की टंकी के निर्माण में अनियमितता कतई बर्दास्त नही की जायेगी।मां कामाख्या धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की सरकार की पहल के तहत श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए लाखों की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था।इस मौके पर प्रवेश पांडेय,शीतला प्रसाद शुक्ला,विधायक पुत्र आलोक यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।