*अम्बेडकर नगर31मई25*रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तारः पुश्तैनी मकान की रिपोर्ट के लिए मांगे 10 हजार, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा*
अंबेडकर नगर में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की एसीबी टीम ने एक लेखपाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जलालपुर तहसील में की गई। घटना शुक्रवार की दोपहर की है। बसिया गांव की महिला इंदु देवी ने शिकायत की थी कि लेखपाल अरुण कुमार यादव उनके पुश्तैनी मकान की रिपोर्ट के लिए रिश्वत मांग रहे हैं। इस शिकायत पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की।अयोध्या मंडल के ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया। लेखपाल को जलालपुर तहसील के साहू किराना स्टोर के सामने से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी को अज्ञात स्थान पर ले गई। लेखपाल के खिलाफ बसखारी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जलालपुर के एसडीएम ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
More Stories
भदोही20जुलाई25*लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की भदोही जिला कार्यकारणी की बैठक राजपूत ढाबा कौलापुर मे संपन्न,
जयपुर20जुलाई25*मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम लहरिया उत्सव 2025 : सावन की रंगीन फिज़ाओं में लगा ग्लैमर का तड़का।
दिल्ली20जुलाई25*छात्र-युवाओं को दमन के ज़रिए कदापि खामोश नहीं किया जा सकता !