*अम्बेडकर नगर31मई25*रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तारः पुश्तैनी मकान की रिपोर्ट के लिए मांगे 10 हजार, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा*
अंबेडकर नगर में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की एसीबी टीम ने एक लेखपाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जलालपुर तहसील में की गई। घटना शुक्रवार की दोपहर की है। बसिया गांव की महिला इंदु देवी ने शिकायत की थी कि लेखपाल अरुण कुमार यादव उनके पुश्तैनी मकान की रिपोर्ट के लिए रिश्वत मांग रहे हैं। इस शिकायत पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की।अयोध्या मंडल के ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया। लेखपाल को जलालपुर तहसील के साहू किराना स्टोर के सामने से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी को अज्ञात स्थान पर ले गई। लेखपाल के खिलाफ बसखारी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जलालपुर के एसडीएम ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,