अम्बेडकर नगर01अप्रैल*चार दिन बीत जाने के बाद भी दोषी लेखपाल के ऊपर नहीं हुई कोई कार्यवाही*।
*एसडीएम भीटी के संज्ञान में है पूरा प्रकरण नहीं कर रहे है कोई कार्यवाही*
*घूस लेते लेखपाल का वीडियो हुआ था वायरल*
*संवाददाता विकास कुमार*
*अम्बेडकर नगर* :- सरकारी कर्मचारी घुस लेने के नए नए तरीके ढुढते रहते है जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि घूस लेने वाले कर्मचारियों को बक्शा नही जाएगा जो भी गरीब और पीड़ित जनता से घुस लेकर काम करेगा उसे बिलकुल भी नही बक्शा जाएगा उनके दिए आदेशो को घुस खोर कर्मचारी कुछ नही मानते ओर मोदी जी तथा योगी जी के भ्रस्टाचार मिटाओ अभियान को फेल करने मे लगे हुए हैं उसी प्रकार भीटी तहसील में कार्यरत लेखपाल सियाराम कर रहे हैं जो कि पीड़ित को इतना परेशान कर देते हैं तीन-चार दिन अपने आगे पीछे घूमाते हैं फिर खुलेआम घुस लेने की दुकान जो कि बसोंहरी ग्राम सभा में खोल रखी है जब पीड़ित हताश हो जाता है उनके चक्कर काटते काटते और जो कि पीड़ित अपनी जगह सही होता है तब भी जब घुस की प्रक्रिया और उसकी बात होती है तब वह काम करने के लिए राजी होते हैं इसी तरह एक पीड़ित को भी इन्होंने इतना परेशान कर दिया जब रुपयों के लेन-देन की बात लेखपाल ने इशारे में कहीं और पीड़ित ने परेशान होकर उनकी बात मानी तब जाकर उन्होंने उसका काम किया और आप वीडियो के माध्यम से भी देख सकते हैं और उस पीड़ित की ऑडियो रिकॉर्डिंग साक्ष्य के तौर पर मौजूद हैं वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है एक कागज लिखने के एवज में लेखपाल सियाराम को अपनी मेहनत की कमाई का रुपया दे रहा है और वीडियो में यह भी साफ सुनाई दे रहा है कि जितना रुपया पीड़ित दे रहा है उतने से लेखपाल खुश नहीं है और वह कहते नजर भी आ रहे हैं कि हमें और भी मिलना चाहिए था जिस तरीके से बोल रहे हैं उस तरीके के अनुसार और सबसे बड़ी बात तो यह है कि ऐसे घूसखोर लेखपाल अपने साथ घूस का रुपया लेने के लिए एक मुंशी भी रखते हैं जो कि उन घुस के रुपयों को इकट्ठा करता है पीड़ित ने अपनी सभी बातें ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से समाचार पत्र को बताइ वीडियो में लेखपाल भी उस पीड़ित को यह कहते नजर आ रहे हैं कि मुंशी को दे दो और जब उनके बारे में आसपास के कई लोगों से इस बारे में बात की तो कई लोगों ने बताया कि लेखपाल इसी तरह परेशान करते हैं और बिना पैसा लिए काम नहीं करते इस प्रकार के सरकारी कर्मचारी क्या इन्हें सरकार की तरफ से सैलरी नहीं मिलती जिन से इनका पेट नहीं भरता कि गरीबों की मेहनत की कमाई को भी लेकर अपने घर को भरते हैं जब इस बारे में लेखपाल साहब से बात की गई तो उन्होंने कहा की तुम हमारा कुछ नही कर पाओगे ऐसे भ्रष्ट और घूसखोर लेखपाल जोकि गरीबो की खुन पसीने की कमाई से अपना घर भरते हैं संवाददाता ने जब पूरे मामले को लेकर से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमें भी अपने ऊपर के अधिकारियों को पैसा देना पड़ता है अगर हम पैसा नहीं लेंगे तो क्या अपनी जेब से क्या भरेंगे लेखपाल ने यह भी बताया कि आपको अगर खबर चलानी है तो चला लेना हम अपने अधिकारी को पैसा देकर मैनेज कर लेंगे।
उक्त प्रकरण में जब चार दिन पहले एसडीएम भीटी से पूछा गया तो उन्होने बताया था की प्रकरण हमारे संज्ञान में आया है जाच कर उचित कार्यवाही की जाएगी लेकिन एसडीएम भीटी द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गयी है देखना यह है की लेखपाल के ऊपर उच्चाधिकारी क्या कोई कार्यवाही करते हैं या लेखपाल के प्रभाव में आकर मामले को दबा देगे।
More Stories
नई दिल्ली01जुलाई25 से बैंक ने भी किए बदलाव.
उत्तराखंड01जुलाई25केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दो दिन से भारी गिरावट आई है
लखनऊ01जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*