अम्बेडकर नगर 27 अगस्त *अम्बेडकरनगर जिले के वरिष्ठ पत्रकार सुनील श्रीवास्तव का लखनऊ अपोलो अस्पताल में निधन।
अयोध्या। अम्बेडकरनगर जिले के तहसील अकबरपुर ग्राम पंचायत पहाड़पुर टड़वा के मूल निवासी जिले के वरिष्ठ पत्रकार सुनील श्रीवास्तव का लम्बी बीमारी के इलाज के दौरान अंततः गुरुवार को निधन हो गया।उन्होंने लखनऊ के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। लीवर की बीमारी से ग्रस्त सुनील श्रीवास्तव का काफी समय से इलाज चल रहा था। बीते माह स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो जाने के बाद उन्हें पहले लखनऊ के ग्लोब अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहाँ कोई सुधार न होने पर परिवार के लोंगो ने लखनऊ के ही अपोलो अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा था। श्री श्रीवास्तव जीवन और मौत से संघर्ष करते -करते अंततः वह जिंदगी की जंग हार ही गये और गुरुवार को उनका निधन हो गया था।वह बीते कई दिनों से कोमा में थे।
अपोलो अस्पताल के डाक्टरों ने श्री श्रीवास्तव को होश में लाने के लिए चिकित्सकों ने उनकी शल्य क्रिया भी की लेकिन डाक्टरो को कोई सफलता नही मिल सकी।
अम्बेडकरनगर मुख्यालय निकट रोडवेज उसरहवा मोहल्ले के रहने वाले सुनील श्रीवास्तव अपने पीछे माता पिता पत्नी बच्चो और भाई बहन को छोड़ गये। सुनील श्रीवास्तव की बड़ी बेटी डाक्टर है जिसकी अभी हाल मे लाकडाउन के दौरान एक डाक्टर से शादी हुई है और दूसरी बेटी नोयडा मे प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मे कार्यरत है तो वही बेटा दोनो बहनो से छोटा है और इण्टर की पढ़ाई कर रहा है पत्नी हाऊस वाईफ और पिता बिजली विभाग से एसडीओ के पद से रिटायर हो चुके है तो माता जी भी गृहणी है और लम्बे समय से बीमार चल रही है। वही छोटे भाई अपने पैतृक गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक है उनके भी दो बेटिया है जो अभी शिक्षारत है।सुनील श्रीवास्तव की एक बहन है जिनकी शादी लखनऊ मे हुई है जो उनसे बड़ी है और वह लखनऊ मे अपने परिवार के साथ रहती है।
सुनील श्रीवास्तव अपनी पत्रकारिता की शुरूआत अकबरपुर से एक साप्ताहिक समाचार पत्र से की और बाद में वह कई दैनिक समाचार पत्रो में जिला संवाददाता रहे और लेखनी की बदौलत ही दैनिक जागरण जैसे समाचार पत्र के लम्बे समय तक अम्बेडकरनगर ब्यूरो चीफ रहे। सुनील श्रीवास्तव अपनी लेखनी से पत्रकारिता जगत में वह मुकाम हासिल किया जो जल्द किसी पत्रकार को हासिल नही हो पाता।
बेहद मिलनसार व हँसमुख स्वभाव के सुनील श्रीवास्तव अपनों के लिए जी जान लगा देने वाले पत्रकार थे।
सुनील श्रीवास्तव को अपराध जगत की अच्छी पकड़ रखने के कारण क्राइम रिपोर्टिंग में आज भी उन्हें कोई पछाड़ नही सका। स्वास्थ्य खराब होने के कारणों से कुछ समय से वह पत्रकारिता की मुख्य धारा से तो दूर हो गए थे लेकिन फिर भी वे लोगो को खबरों के बारे में बताते रहते थे। उनके निधन की खबर जैसे ही जिले व मंडल मुख्यालय के पत्रकार साथियों को मिली,पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। उनकी जिंदादिली व अपनो के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने के उनके तेवर लोगों की आंखों को नम कर दे रहे थे।
उनके निधन की खबर से पत्रकार जगत का हर कोई स्तब्ध था। उनके निधन से जिले के पत्रकारिता जगत को जो नुकसान हुआ,उसकी भरपाई हो पाना सम्भव नही। सोशल मीडिया पर उन्हें शोक संवेदना देने वालो का तांता लग गया। सुनील श्रीवास्तव के मूल गाँव के निवासी और अयोध्या जिले राजकीय मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार व अध्यक्ष युवा प्रेस क्लब अयोध्या सी एम श्रीवास्तव ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमने अपने बचपन के एक साथी को खो दिया जिसके साथ हम बचपन मे खेला करते थे जिसकी कमी हमे हमेशा खलेगी।अम्बेडकरनगर के वरिष्ठ पत्रकार सर्वजीत त्रिपाठी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बचपन का एक साथी खो दिया जिसकी कमी पूरी नही हो सकेगी।
न्यूज 18 चैनल के पत्रकार अजीत सिंह ने सुनील श्रीवास्तव के निधन की खबर पाकर बहुत दुःखी हुए और कहा कि आज हमने अपना एक साथी खो दिया जिसकी पूर्ति कभी नही हो सकती। पत्रकार अश्वनी मिश्र ने भी सुनील श्रीवास्तव के निधन को असहनीय व बेहद दुखद कहा। पत्रकार कमर हसनैन, अनिल तिवारी, अजीत सिंह, कार्तिकेय द्विवेदी, अरविंद मिश्र, हनुमान सिंह, इन्द्रसेन सिंह,अविचल सिंह, अनूप सिंह,न्यूज 18 चैनल वरिष्ठ पत्रकार के के पाण्डेय,वेद पाठक,अखिलेश तिवारी, प्रवीण उपाध्याय, अनन्त कुशवाहा, प्रवीण , दुर्गेश पाण्डेय, उपजा के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, दुष्यंत यादव सहित बड़ी संख्या में लोगो ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय व पूर्व महामंत्री अमरनाथ सिंह, सपा नेता अनीसुर्रहमान अंसारी ने भी उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता संजय तिवारी ने कहा कि उन्होंने अपना एक परम शुभचिंतक व छोटा भाई खो दिया है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 28 अक्टूबर 25* उगते सूर्य की किरणों के साथ संपन्न हुआ महापर्व, लोगों में दिखा अपार उत्साह और आस्था
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का प्रेरक प्रसंग
बरेली28अक्टूबर25*पत्नी की बेवफाई से आहत एक युवा अधिवक्ता ने जहर खाकर जान दे दी