अमेठी23अप्रैल*फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला दरोगा का शव कमर में लगी थी पिस्टल
अमेठी के थाना मोहनगंज में तैनात महिला हेल्प डेस्क प्रभारी ड्यूटी के दौरान फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली जानकारी होते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया महिला दरोगा को आनन-फानन मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राजधानी लखनऊ के थाना गोसाईगंज निवासी रश्मि यादव लगभग दो साल तक थाना मोहनगंज की महिला चौकी प्रभारी के पद पर तैनात रहीं।
महिला दरोगा रश्मि यादव दो बजकर बीस मिनट पर थाने से मोबाइल फोन पर बात करते हुए अपने कमरे की ओर निकल पड़ीं। थाना मोहनगंज के चौकीदार व पुलिसकर्मियों द्वारा महिला दरोगा को साढ़े तीन बजे जब बुलाया गया तो कमरे का दरवाजा नही खुला। फोन की घंटी भी बजती रही पर फोन नहीं उठा। महिला दरोगा का कमरा अंदर से बंद होने की बात सुनते ही प्रभारी निरीक्षक व अन्य स्टाप के लोगों द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। इस दौरान महिला दरोगा का शव फांसी के फंदे से दुपट्टा के सहारे लटकता पाया गया।
बताया जाता है कि महिला दरोगा का शव जब फांसी के फंदे से उतारा गया तो वह वर्दी में थीं। कमर में पिस्टल लगी हुई थी। स्थानीय पुलिस द्वारा महिला दरोगा रश्मि यादव को सीएचसी तिलोई ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक डॉ. नंद कुमार ब्रजवासी ने महिला दरोगा को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि महिला दरोगा का तबादला गुरुवार को जनपद मुख्यालय के लिए हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। आपको यह भी अवगत करा दें कि रश्मि यादव का दारोगा पद पर चयन 2017 में हुआ। प्रशिक्षण अवधि पूरा हाेने के बाद नवंबर 2018 में उनकी तैनाती अमेठी जनपद में हुई। तब से वह विभिन्न थानों में अपनी सेवाएं दे रही थीं। दो दिन पहले गौरीगंज वन स्टाप सेंटर पर रश्मि का तबादला किया गया था। पिता ने लगाया हत्या का आरोप पिता मुन्ना लाल यादव ने रश्मि की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
कहते हैं कि दो दिन पहले बुधवार को वह घर गई थी। तब वह कह रही थी कि उसका स्थानांतरण हो जाता तो अच्छा रहता। उन्होंने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। कहा कि पुलिस का मामला है, इस केस को पुलिस देखे।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*