*अमरोहा23अप्रैल 25में दुल्हन मामा संग फरारः पति से बोली-मुस्कान की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी…*
*अमरोहा* में दुल्हन पति को धोखा देकर मामा संग फरार हो गई। उसने पति को मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी धमकी दी। महिला ने कहा अगर मेरी बात नहीं मानी तो मुस्कान की तरह ही तुम्हें काटकर ड्रम में भर दूंगी। घटना गजरौला थाना क्षेत्र की है। पति को धमकाने के बाद पत्नी अपने ही मौसेरे मामा के साथ फरार हो गई। वह घर से 25 हजार रुपए नकद और ढाई लाख रुपए के गहने भी ले गई है। पति ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
More Stories
मथुरा 23 अप्रैल 25*पैदल गश्त/निरीक्षण -थाना वृन्दावन श्री बांके बिहारी जी मंदिर*
मथुरा 23 अप्रैल 25*‼️ऑपरेशन जाग्रति अभियान 4.0
मथुरा23अप्रैल 25*श्री श्री कंचनदास वैदिक फाउंडेशन सन्त सुरक्षा मिशन ने पहलगाम में हुये शहीदों को श्रद्दांजलि दी।