अबोहर 27 मार्च* 250 ग्राम अफीम सहित ड्राईवर व कंडक्टर को जेल भेजा।
रिपोर्ट – सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
अबोहर, 27 मार्च* थाना खुइयां सरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी मनजीत सिंह ने 250 ग्राम अफीम आरोपी गुरविन्द्र सिंह पुत्र बख्शीश सिंह वासी बुर्ज पुल, लवप्रीत सिंह पुत्र गुरसेवक सिंह वासी बुर्ज देव जिला तरनतारन को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना खुइयां सरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान से आ रहे घोडा ट्राला को रोक कर तलाशी ली तो ड्राईवर व कंडक्टर से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरविन्द्र सिंह पुत्र बख्शीश सिंह वासी बुर्ज पुल, लवप्रीत सिंह पुत्र गुरसेवक सिंह वासी बुर्ज देव जिला तरनतारन के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खुइयां सरवर में मामला दर्ज किया था।
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।