September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अबोहर 27 मार्च* गंगानगर रेलवे फाटक से अब नहीं गुजर सकेंगे ओवरलोड वाहन।

अबोहर 27 मार्च* गंगानगर रेलवे फाटक से अब नहीं गुजर सकेंगे ओवरलोड वाहन।

अबोहर 27 मार्च* गंगानगर रेलवे फाटक से अब नहीं गुजर सकेंगे ओवरलोड वाहन।

 

रिपोर्ट – सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

 

 

अबोहर, 27 मार्च*  अबोहर से श्रीगंगनगर रेलवे लाईन को इलैक्ट्रिक किया जा रहा है जिसका काम पूरी तेजी से चल रहा है। रेलवे विभाग द्वारा तारें भी डाल दी गई हैं। अब इस लाईन के रास्ते में पडऩे वाले फाटकों पर ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए स्टॉपर लगाए गए हैं। जिससे ओवरलोड वाहन अब इन फाटकों से नहीं गुजर सकेंगे। गौरतलब है कि रेलवे इलैक्ट्रिक किए जाने के कारण हाईवोल्टेज तारें डाली गई हैं। इन तारों से टकराकर ओवरलोड वाहनों से कोई हादसा न हो इसके लिए विभाग द्वारा स्टॉपर लगाए गए हैं।

Taza Khabar