अबोहर 03 अप्रैल* 10 पेटी राजस्थानी शराब सहित 2 काबू।
संवाददाता – सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
अबोहर, 03 अप्रैल* (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के दिशा निर्देशों पर डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती ए.डी. सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर प्रभारी संजीव कुमार, चौकी कल्लरखेड़ा प्रभारी मनजीत सिंह, हैडकांस्टेबल सुनील कुमार व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त तूतवाला की तरफ जा रही थी कि सामने से एक युवक राजस्थान की ओर से मोटरसाईकिल पर प्लास्टिक कैनी लिए आते दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उससे राजस्थानी शराब की 120 बोतलें (10 पेटी) शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान सिकंदर सिंह पुत्र मेजर सिंह वासी 500 एलएनपी हिंदुमल कोट, कुलवंत सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी तूतवाला के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज किया गया। दोनों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
More Stories
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,
लखनऊ29सितम्बर25*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से की मुलाक़ात*