अबोहर 01 अप्रैल* 240 नशीली गोलियों सहित महिला व व्यक्ति काबू, पुलिस रिमांड पर।
संवाददाता – सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
अबोहर, 31 मार्च* (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के दिशा निर्देशों पर डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती ए.डी. सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई सोहन लाल, एएसआई राजबीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी अजीतनगर की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक महिला व व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिये। जब उन्हें शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो उनसे 240 नशीली गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंगल सिंह उर्फ मंगू पुत्र कृष्ण, सीमा रानी पुत्री बिंदर सिंह वासी पक्कासीडफार्म के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज कर न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*ब्रेकिंग न्यूज़✍️* सहारनपुर29सितम्बर25* दिल्ली–देहरादून गणेशपुर एलिवेटेड कॉरिडोर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा*
लखनऊ29सितम्बर25*मिशन शक्ति के तहत भातखंडे नाटक अकादमी में आज एक जागरूकता अभियान चलाया गया