अबोहर 01 अप्रैल* सुनील कुमार थाना खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी नियुक्त, सीआईए स्टाफ 2 अबोहर का भी कार्यभार संभालेंगे
सम्वाददाता – सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
अबोहर, 31 मार्च* (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल के दिशा निर्देशों पर इंस्पैक्टर सुनील कुमार को खुईखेड़ा बोदीवाला का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें सीआईए स्टाफ 2 अबोहर का भी प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना पद्भार संभाल लिया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। यदि आपके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
More Stories
मिर्जापुर: 27जून 25 *परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के विरोध में जिला मुख्यालय पहुंचे शिक्षक गण*
*गोरखपुर28जून25*सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे.*
*हैदराबाद28जून25* से बहुत शर्मनाक खबर है_*