August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अबोहर पंजाब19अगस्त2023*द जाखड़ ट्रस्ट द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया 'मेला तियाँ दा'।

अबोहर पंजाब19अगस्त2023*द जाखड़ ट्रस्ट द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया ‘मेला तियाँ दा’।

अबोहर पंजाब19अगस्त2023*द जाखड़ ट्रस्ट द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया ‘मेला तियाँ दा’।

अबोहर से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

तीज उत्सव हमारे संस्कारों और हमारी सभ्यता को दर्शाता है- संदीप जाखड़।

अबोहर, 19 अगस्त। द जाखड़ ट्रस्ट की तरफ से इलाका वासियों के लिए प्रत्येक माह अनेकों खेल, सांस्कृतिक, जागरूकता, मेडिकल, मेले-त्यौहार इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज ट्रस्ट द्वारा तीज के पावन त्यौहार के अवसर पर स्थानीय नेहरू पार्क में तीसरा ‘मेला तियाँ दा’ कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस मेले में हजारों की संख्या में महिलाएं व बच्चे पहुंचे। इस कार्यक्रम में विधायक संदीप जाखड़ विशेष रूप से पहुंचे। यहां महिलाओं के लिए विशेष तौर पर सावन के झूले, किकली, गिद्धा, भांगड़ा व अबोहर के स्वादिष्ट व्यंजनों से सुसज्जित ‘गली चटकारे वाली आदि बनाई गई। इस मौके पर अबोहर की महिला उधमियों द्वारा शिल्प-श्रृंगार बाजार भी सजाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के शिल्पकारी सामान एंव श्रृंगार से सम्बंधित दुकाने सजाई गई व खासतौर पर पंजाब-हरियाणा-राजस्थान की संस्कृति की झलक दिखलाता त्रिंजना सेल्फी पॉइन्ट भी बनाया गया जिसमें महिलाओं, युवतियों व बच्चों ने सेल्फी का आनंद लिया। इस मेले में मनोरंजन के लिए तम्बोला एंव अनेको वन मिंट गेम्स भी खिलवाई गई। इस मेले में पंजाबी ढोल पार्टी, ओपन स्टेज, मिस तीज और मिसिज तीज प्रतियोगिता और विशेष तौर पर अमन बैंड (अबोहर) ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान श्री जाखड़ ने कहा कि तीज का यह उत्सव हमारे संस्कारों और हमारी सभ्यता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह उत्सव परिवारों को जोड़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश का सौभाग्य है कि हमारे देश में ऐसी महिलाएं बसती हैं, जो घर-गृहस्थी से बंधी होने के बावजूद भी उत्सवों में जान फूंक देती हैं। इस अवसर पर लक्की ड्रा के माध्यम से 150 से अधिक इनाम भी वितरित किए गए। इस मेले की ऑर्गेनाइजिंग कमेटी में संजय जाखड़, टीम एस. जे शक्ति और टीम एस.जे के वालंटियर्स ने अपना विशेष सहयोग दिया।

Taza Khabar