July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अपूपपुर 02 जून 24*आज नौतपा के अंतिम दिन नर्मदा उद्गम क्षेत्र में हुई मुशलाधार बारिश से हवा में आई शीतलता ।

अपूपपुर 02 जून 24*आज नौतपा के अंतिम दिन नर्मदा उद्गम क्षेत्र में हुई मुशलाधार बारिश से हवा में आई शीतलता ।

अपूपपुर 02 जून 24*आज नौतपा के अंतिम दिन नर्मदा उद्गम क्षेत्र में हुई मुशलाधार बारिश से हवा में आई शीतलता ।

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)माँ नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज दोपहर हुई मुशलाधर बारिश ने हवा में ठंडक घोल दी ,नवतपा की बह रही गर्म हवाएं और सूरज की तपती धूप के बीच अमरकंटक क्षेत्र में हुई हल्की बारिश से मौसम में बदलाव आ गया हल्की हल्की बारिश भी चालू है हो गई है ,इस बारिश से जमीन के अंदर थोड़ा जल समा जाने से हल्की हल्की खास भी उग जाने की संभावना से मैदानों में हरियाली की आभा भी दिखने लगेगी तथा क्षेत्र में किए गए ओषधिय वृक्ष व अन्य पौधे रोपड़ किए गए थे उन्हे भी जल की सिंचाई भी इस बारिश के कारण हो गया ,अमरकंटक में इस वर्ष गर्मी अपना पूरे शबाब मे रही थी ,लेकिन बीच बीच में गर्मी बढ़ते ही आसमान में बादल छाने लग जाते और हल्की बारिश कर मां नर्मदा उद्गम क्षेत्र को ठंडक के वातावरण में बन जाता , नवतपा में गर्मी भी पड़ी , बारिश भी हुई और मौसम भी सुहाना बनता रहा , दूर दराज से आए सैलानी , पर्यटकों को अमरकंटक क्षेत्र खूब भाता रहा , जंगलों के बीच भ्रमण करने , जल श्रोतो ,डैम , नदी , झरना आदि के विचरण से आनंद का अनुभव लोग महसूस हो रहा इसी कारण की इन जगहों पर गर्म का ज्यादा एहसास नहीं हो रहा है, आज के बारिश से वातावरण में और भी ठंडक आ गई है । रात्रिकालीन भ्रमणार्थियो को यहां का वातावरण स्वर्ग से कम नहीं महसूस होता ,संतो की वाणी कहती है जब तक जंगल है तब तक माँ नर्मदा उद्गम क्षेत्र स्वर्ग है ,उजड़ रहा जंगल को बचाना अति आवश्यक है ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.