November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर7अगस्त24*बाल भारती पब्लिक स्कूल ने एकता और स्थिरता के लिए भव्य साइकिल रैली का किया आयोजन

अनूपपुर7अगस्त24*बाल भारती पब्लिक स्कूल ने एकता और स्थिरता के लिए भव्य साइकिल रैली का किया आयोजन

अनूपपुर7अगस्त24*बाल भारती पब्लिक स्कूल ने एकता और स्थिरता के लिए भव्य साइकिल रैली का किया आयोजन

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)बाल भारती पब्लिक स्कूल, जैतहरी, अनूपपुर, ने “एकता और स्थिरता के लिए एक भव्य साइकिल रैली” का आयोजन किया, जो पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

रैली का प्रथम चरण का आयोजन, एम बी पॉवर (मध्य प्रदेश) लिमिटेड के आवासीय परिसर, दीपक नगर से किया गया, जहाँ छात्रों को कंपनी के प्लांट प्रमुख बी.के. मिश्रा, मानव संसाधन और प्रशासन प्रमुख आर.के. खटाना, एवं कंपनी के अन्य अधिकारीगण जिनमें अतीश उपाध्याय, अश्वनी पाटकर और स्कूल समन्वयक गौरव पाठक की भागीदारी से प्रोत्साहित किया गया। रैली का दूसरा चरण अनूपपुर तिपान नदी किनारे स्थित साईं मंदिर से शुरू होकर विवेकानंद स्मार्ट सिटी पर समाप्त हुआ। छात्रों, शिक्षकों और समुदाय के सदस्यों की उत्साही भागीदारी ने सकारात्मक परिवर्तन लाने में एकता की शक्ति को प्रदर्शित किया।

उल्लेखनीय है की इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें जिले के प्रशानिक अधिकारियों में इसरार मंसूरी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), सुरेंद्र सिंह गौतम (जिला परिवहन अधिकारी), ज्योति दुबे (यातायात प्रभारी), अरविंद जैन (थाना प्रभारी, कोतवाली, अनूपपुर), डॉ. खेश (बाल रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय), कंपनी प्रबंधन से आर के खटाना (प्रमुख मानव संसाधन और प्रशासन विभाग), गौरव पाठक स्कूल समन्वयक, एवं अन्य अतिथियों में विवेक बियानी, जय किशन बियानी, अभिषेक अग्रवाल, चंद्रशेखर सिंह, और संतोष सिंह शामिल थे।

विवेकानंद स्मार्ट सिटी में रैली के समापन पर, छात्रों ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाया गया।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम के रूप में, कंपनी के प्लांट प्रमुख बी.के. मिश्रा और कंपनी के मानव संसाधन और प्रशासन विभाग प्रमुख आर.के. खटाना ने वृक्षारोपण कर छात्रों और उपस्थित लोगों को एक हरित अनूपपुर बनाने में सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए प्रेरित किया।
कंपनी के मानव संसाधन और प्रशासन प्रमुख आर.के. खटाना ने स्कूल प्रधानाचार्या, कार्यक्रम में भागीदार समस्त शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा की गई इस प्रेरणादायक पहल की सराहना की!
कार्यक्रम के समापन पर, सभी विशिष्ट अतिथियों ने इस “एकता और स्थिरता के लिए साइकिल रैली” को केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि साझा मूल्यों और एक बेहतर भविष्य के लिए सामूहिक दृष्टिकोण का उत्सव माना।

स्कूल की प्रधानाचार्या, उन्नति जोशी ने धन्यवाद ज्ञापन में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता के महत्व पर जोर दिया, इसे समाज का एक महत्वपूर्ण घटक मानते हुए बाल भारती परिवार की ओर से सभी आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.