अनूपपुर6अगस्त24*रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद हिमाद्री सिंह ने की मुलाकात अनूपपुर तक आएगी नागपुर ट्रेन
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने 6 अगस्त 2024 को दिल्ली में रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव से सकारात्मक मुलाकात कर शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों की ट्रेन को लेकर चली आ रही प्रमुख समस्याओं को रेल मंत्री को अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की।
सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि मेरे शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों ने फिर से मुझ पर विश्वास कायम किया है और हमने भी उनसे वादा किया था की रेल समस्याओं का निदान शीघ्र कराया जाएगा।
उन्होंने रेल मंत्री से अपेक्षा की की महत्वपूर्ण समस्याओं का निदान शीघ्र करने की कृपा करें।जिस पर रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आपकी मांगों पर कार्यवाही की जाएगी।जिसमें प्रमुख रूप से शहडोल नागपुर ट्रेन का अनूपपुर तक विस्तार एवं रानी कमलापति संतरागाछी का अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर स्टॉपेज प्रमुख मांगों में शामिल है।इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र की अन्य रेल सुविधाओं के संबंध में भी उन्होंने विस्तार से बातचीत कर शीघ्र निदान करने की मांग की।
इस दौरान मां नर्मदा जी का छायाचित्र दे कर आगामी कार्यों हेतु बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।
सांसद हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री से मुलाकात करने के बाद कहा कि हमें उम्मीद हीं नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आने वाले कुछ वर्षों में शहडोल लोकसभा क्षेत्र में रेल मार्ग के विस्तार मे सुविधाओं का बदलाव होगा।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।