अनूपपुर4जुलाई24*जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की सुविधाओं को दृष्टिगत रख कराया जा रहा 54 आँगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण
आँगनबाड़ी भवन निर्माण से आसान होगी बच्चों की खेल-खेल में शिक्षा तथा सुविधाएं
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
4 जुलाई 2024/ खेल-खेल में पूर्व प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आँगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों का उद्देश्य बच्चों का मानसिक विकास करना है, जिससे वह प्राथमिक स्कूल में बेहतर तरीके से शिक्षा प्राप्त कर सकें। जिले के सभी स्वीकृत आँगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन शासकीय भवन में संचालित करने के उद्देश्य से जिला अंतर्गत 54 आँगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा स्वीकृत 54 आँगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य की सघन मॉनीटरिंग की जा रही है। आँगनबाड़ी केन्द्र के अपने भवन होने से बच्चों को सुविधाएं तो होगी ही साथ ही बच्चों को पूरक पोषण, टीकाकरण, स्वास्थ्य जाँच आदि की सुविधाएं आसान होगी।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के नवनिर्मित आँगनबाड़ी केन्द्रों को बेबी फ्रेन्डली बनाए जाने के निर्देश दिए हैं, जिसके अनुरूप आँगनबाड़ी भवन को आकर्षक बनाया जा रहा है, जिससे बच्चे आँगनबाड़ी केन्द्र में सरलता से उपस्थित हों। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अभिसरण से राज्य आयोजना मद अंतर्गत 31, प्रधानमंत्री आदर्श आँगनबाड़ी केन्द्र के तहत 02, प्रधानमंत्री जन-मन कार्यक्रम अंतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीव्हीटीजी) क्षेत्र में 07, जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा 08 तथा जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से 06 आँगनबाड़ी केन्द्र भवनों की स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत इन आँगनबाड़ी केन्द्रों में 9 के निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं। वही शेष स्वीकृत आँगनबाड़ियों के कार्य प्रगतिरत है। निर्माणाधीन आँगनबाड़ी केन्द्रों की कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ द्वारा समय-समय पर समीक्षा की जा रही है, जिससे कार्यों की समय पर पूर्णता हो सके।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*