अनूपपुर31मई24*कलेक्टर ने मतगणना स्थल के व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लिया जायजा
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) यूपीआजतक
31 मई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत 4 जून को जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की मतगणना होगी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर महिपाल सिंह गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, रिटर्निंग ऑफिसर अनूपपुर दीपशिखा भगत, रिटर्निंग ऑफिसर पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल, रिटर्निंग ऑफिसर कोतमा अजीत तिर्की सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही मतगणना स्थल परिसर में निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के लिए स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी लाईव डिस्प्ले तथा कक्ष से ही स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा। साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा।
कलेक्टर ने पुख्ता और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने मतगणना के दिन विद्युत की सतत् आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना कार्य प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुचारू तरीके से संचालित रहें। कलेक्टर ने ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक लाने एवं ले जाने हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भोजन, पेयजल इत्यादि की व्यवस्थाओं के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। साथ ही कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबल, लाइव स्ट्रीमिंग, साउंड सिस्टम, कंप्यूटर सिस्टम, फोटोकॉपी मशीन, मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए कूलर लगाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रेक्षक एवं रिटर्निंग ऑफिसर हेतु बनाए गए रूम का भी जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने कर्मचारी एवं मतगणना एजेंटों के आवागमन मार्ग का भी अवलोकन कर जायजा लिया।
More Stories
कानपुर नगर8जुलाई25*गरीब बेटियों की शादियों में अब और ज़्यादा खुशियाँ जोड़ रही सरकार*
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।