July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर31जुलाई24*धुरवासिन में मालगाड़ी से टकराकर मादा चीतल की मौत,सम्मान से किया अन्तिम संस्कार

अनूपपुर31जुलाई24*धुरवासिन में मालगाड़ी से टकराकर मादा चीतल की मौत,सम्मान से किया अन्तिम संस्कार

अनूपपुर31जुलाई24*धुरवासिन में मालगाड़ी से टकराकर मादा चीतल की मौत,सम्मान से किया अन्तिम संस्कार

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )31/जुलाई/ मंगलवार की सुबह अनूपपुर कोतमा रेल मार्ग के मध्य धुरवासिन गांव के समीप मालगाड़ी की ठोकर से 6 वर्षीय मादा चीतल की मौत हो जाने पर कोतमा के वनविभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए मृत चीतल के शव का पूरे सम्मान से अंतिम संस्कार किया है।
अनूपपुर वन परिक्षेत्र कोतमा के अंतर्गत धुरवासिन के खर्राटोला में मंगलवार की सुबह अनूपपुर से कोतमा की ओर गयी रेलवे लाइन में खंबा नंबर 882/16 के मध्य मालगाड़ी से टकराने पर 6 वर्षीय मादा चीतल की मौत हो गई मृत मादा चीतल का शव को रेल खंड के बाहर मृत स्थिति में पड़ा देखकर धुरवासिन निवासी पारस यादव पिता प्यारेलाल यादव ने वनविभाग को सूचना दी जिस पर वन विभाग के धुरवासिन बीट के प्रभारी वनरक्षक परिक्षेत्र सहायक लतार विनोद पांडे मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखने बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी कोतमा हरीश कुमार तिवारी को जानकारी दी जिस पर प्रशिक्षु (भा,वनसेवा) एवं एसडीओ वन अनूपपुर अहिन्त कोचर,पशु चिकित्सा अधिकारी कोतमा डॉक्टर बी,बी,चौधरी,अनूपपुर जिला मुख्यालय के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल,पटवारी हल्का धुरवासिन संदीप सिंह,ग्राम पंचायत के सरपंच,वनरक्षकों एवं सुरक्षाश्रमिकों की उपस्थिति में मृत वन्यप्राणी मादा चीतल के शव का पी,एम,कराने बाद कफन, फूल-माला,अगरबत्ती अर्पित कर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया तथा सभी ने अमृत मादा चीतल की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि मृत मादा शीतल धुरवासिन बीट के कक्ष क्रमांक आर,एफ,440 के समीप से विचरण करते हुए रात में रेलवे लाइन पार कर रही होगी तभी अचानक मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल होकर स्थल पर ही मृत्यु हो गई होगी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.