अनूपपुर31अगस्त24*आमाडांड खुली खदान परियोजना के प्रभावित 31 भू-स्वामियों को मंत्री दिलीप जायसवाल ने प्रदान किए नियुक्ति पत्र
शेष बचे प्रभावित भू-स्वामियों को शीघ्र रोजगार उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) यूपीआजतक
31 अगस्त 2024/ दक्षिण पूर्व कोयला प्रक्षेत्र जमुना कोतमा एरिया के अंतर्गत आमाडांड खुली खदान परियोजना में प्रभावित भू-स्वामियों को रोजगार प्रदान करने के तहत मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने आज जमुना और कोतमा एरिया के बंकिम बिहार सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 31 भू-स्वामियों को कालरी में नौकरी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर एसईसीएल जमुना कोतमा एरिया के महाप्रबंधक श्री एच एस मदान, उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विपिन कुमार, नायब तहसीलदार संजय जाट, बरतराई सरपंच कुंवर सिंह, आमाडांड सरपंच शंकर सिंह, खोडरी सरपंच समय लाल पाव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमचंद यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबंधन के अधिकारी, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार व अन्य जन बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने प्रभावित भू-स्वामियों को प्राप्त हुए रोजगार के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि सभी पात्र भू-स्वामियों को कालरी में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा हैं।
उन्होंने कालरी प्रबंधन के अधिकारियों को शेष बचे लोगों को शीघ्र कालरी में रोजगार उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
More Stories
नई दिल्ली01जुलाई25 से बैंक ने भी किए बदलाव.
उत्तराखंड01जुलाई25केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दो दिन से भारी गिरावट आई है
लखनऊ01जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*