अनूपपुर30अक्टूबर24*कोतवाली पुलिस अनूपपुर ने जरूरतमंदों में किया मिष्ठान एवं वस्त्र वितरण
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
30 अक्टूबरपुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल रेंज,शहडोल सविता सुहाने जी की अध्यक्षता वाली समाजसेवी संस्था उषाॅंकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, शाखा शहडोल के सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान जी के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस स्टाफ द्वारा हर घर दीवाली कार्यक्रम के अंतर्गत थाना कोतवाली के अंतर्गत आने वाले अमरकंटक रोड पर पहाड़ियों की गोद में बसे दूरस् आदिवासी बाहुल्य ग्राम बडझर में करीब 50 जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को दीपावली पर्व पर मिष्ठान एवं नवीन वस्त्र वितरण किया जाकर दीपावली पर्व मनाया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल रेंज शहडोल सविता सुहाने जी के निर्देशन एवं सहयोग से उषाॅंकर चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य पवन कुमार मिश्रा, अरुण तिवारी, दिलीप साकेत, नागेंद्र शर्मा एवं धनराज सिंह सभी निवासी शहडोल के साथ टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन, सहायक उप निरीक्षक सुखी नंदन यादव , आरक्षक प्रकाश तिवारी, आरक्षक प्रवीण भगत के द्वारा थाना कोतवाली अंतर्गत अमरकंटक रोड पर दूरस्थ पहाड़ियों की गोद में बसे आदिवासी बाहुल्य ग्राम बड़हर में पहुंचकर बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्ग लोगों के बीच मिष्ठान एवं नवीन वस्त्रो का वितरण किया गया।
More Stories
दिल्ली01फरवरी25*भारतीय बजट 2025 के मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:*
लखनऊ01फरवरी25*हिन्दुओं की जान गई है, सरकार को जागना चाहिए-अखिलेश यादव
दिल्ली01फरवरी25*केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन केंद्रीय बजट पेश कर रहीं हैं-