अनूपपुर3जुलाई24*पुष्पराजगढ़ के ग्राम करौंदी एवं शिवरी चंदास में होगा सघन पौधारोपण
चयनित भूमि का कलेक्टर एवं जिपं सीईओ ने किया स्थल निरीक्षण
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)3 जुलाई 2024/ कलेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत करौंदी तथा शिवरी चंदास में पौधारोपण हेतु चयनित भूमि का स्थल निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक उद्यान सुभाष श्रीवास्तव जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सीईओ वाटरशेड परियोजना के परियोजना अधिकारी श्री कोशरिया सहित संबंधित ग्राम पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने ग्राम पंचायत करौंदी में मियां बाकी पद्धति से 5 एकड़ क्षेत्र में किए जाने वाले पौधारोपण हेतु चयनित भूमि का स्थल निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर पौधारोपण कराए जाने के संबंध में संबंधितों को निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम पंचायत शिवरी चंदास के पहाड़ी को
वृक्षो से आच्छादित करने के लिए किए जाने वाले पौधरोपण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा पौधरोपण की तैयारी के संबंध में जानकारी लेते हुए पौधरोपण कार्य में जनप्रतिनिधियों व जन सहभागिता से पौधरोपण कर पौधो के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*