अनूपपुर3अगस्त24* नियम विरुद्ध राशि लेने पर लोक सेवा केंद्र अनूपपुर के संचालक को एडीएम ने जारी किया शो काॅज नोटिस
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)03अगस्त 2024/ लोक सेवा केंद्र अनूपपुर में कार्यरत आधार ऑपरेटर रमेश विश्वकर्मा द्वारा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार अपडेशन कार्य हेतु ग्राम परासी निवासी आवेदक मूलचंद से उनकी बेटी के आधार में जेंडर अपडेशन हेतु ₹1500 से अधिक राशि की मांग 10 जुलाई 2014 को करने तथा इस संबंध में ₹1000 से अधिक राशि का लेना स्वीकार होना पाया गया जिस पर यूआईडीएआई के रीजनल डायरेक्टर सुमित मिश्रा द्वारा शुक्रवार 2 अगस्त को आवेदक को उक्त आधिक्य राशि वापस करते हुए तत्काल अपडेटेड आधार कार्ड जारी करवाने का तथ्य प्रकाश में आने पर मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर कलेक्टर अमन वैष्णव ने लोक सेवा केंद्र अनूपपुर के संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है उन्होंने नोटिस में कहा है कि लोक सेवा केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा आवेदक से अधिक राशि की मांग नियम विरुद्ध है इस संबंध में लोक सेवा केंद्र अनूपपुर के संचालक से तीन दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है नोटिस में कहा गया है कि जवाब प्रस्तुत न करने अथवा जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर आरएफपी के तहत लोक सेवा केंद्र अनुबंध निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी