अनूपपुर29सितम्बर24*अवैद्य कोयले का परिवहन करने वाले को बिजुरी पुलिस ने लिया अपने गिरफ्त में।
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे )दिनांक 28.09.2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक टाटा कंपनी का सफेद पीले रंग के ट्रीपर ट्रेलर रजिस्ट्रेशन नंबर CG10BS5329 बिना किसी वैद्य परिवहन कागजात के कोयला परिवहन कर बिजुरी तरफ आ रहा है जिस पर तत्काल कार्यवाही कर अवैद्य कोयला पकडा जा सकता है सूचना तस्दीक पर बिजुरी पुलिस द्वारा बाबूलाल पेट्रोल पंप दलदल के पास उक्त वाहन क्र. CG10BS5329 को रोक कर कोयले के परिवहन के संबंध मे वैद्य कागजात के बारे मे पूछे जाने पर ट्रीपर ट्रेलर ड्राइबर द्वारा कोई वैद्य कागजात का न होना बताया तथा न ही कोई कोयला परिवहन करने का वैद्य कागजात प्रस्तुत किया कोयला परिवहन का कोई वैद्य कागजात न होने पर ट्रीपर ट्रेलर क्र. CG10BS5329 को साक्षियों के समक्ष जप्त किया जाकर थाना सुरक्षार्थ रखा गया तथा ड्राइवर विजय सिंह निवासी पलामू झारखंड एवं वाहन स्वामी सक्ति ट्रेडर्स के खिलाफ अपराध क्र. 239/24 धारा 303(2),317(5),3(5) बीएनएस 4/21 खनिज अधनियम 130/177(3) एम.व्ही एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।उक़्त कार्यवाही में कुल मशरूका 40,87,000रुपये का जप्त किया गया है
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिंह सहित सभी पुलिस कर्मियों की उल्लेखनीय भूमिका रही।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें