November 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर29अक्टूबर24*पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान की सराहनी पहल,

अनूपपुर29अक्टूबर24*पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान की सराहनी पहल,

अनूपपुर29अक्टूबर24*पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान की सराहनी पहल, दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य ग्राम अकुआ में कोतवाली पुलिस अनूपपुर ने दीपावली के शुभ अवसर पर जरूरतमंदों में किया मिष्ठान, फल, पूजन सामग्री एवं फूलझड़ी वितरण

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )29 अक्टूबर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन‌ में दीपावली पर्व पर जहां एक ओर जिले के सभी थाना क्षेत्र के बाजारों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चाक चौबंद पुलिस व्यवस्था की जा रही है वहीं वहीं दूसरी ओर जिले के समस्त थानों की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के बीच में जाकर दीपावली पर मिष्ठान आदि का वितरण कर हर घर दिवाली कार्यक्रम,मनाया है,इसी क्रम में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर थाना कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत दूरस्थ पहाड़ियों की गोद में बसे जनजातीय आदिवासी बाहुल्य ग्राम अकुआ में करीब 150 जरूरतमंद बच्चों महिलाओं एवं बुजुर्गों को दीपावली पर्व पर मिष्ठान,फल,पूजन सामग्री एवं फुलझड़ी वितरण किया जाकर दीपावली पर मनाया गया। टी. आई कोतवाली अरविंद जैन,महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा ,सहायक उप निरीक्षक सुखी नंदन यादव , प्रधान आरक्षक शेख रशीद,प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक प्रकाश तिवारी के थाना कोतवाली अंतर्गत अमरकंटक रोड पर दूरस्थ पहाड़ियों की गोद में बसे आदिवासी बाहुल्य ग्राम अकुआ में पहुंचकर बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्ग लोगों के बीच मिष्ठान,फल, पूजन सामग्री एवं फुलझड़ी आदि का वितरण कर *वर्दी के साथ हमदर्दी* को चरितार्थ किया गया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.