अनूपपुर28नवम्बर24*संविधान दिवस पर पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में भव्य आयोजन*
अनूपपुर (मध्य प्रदेश,राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में विगत दिनों पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में दो सत्रों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर संविधान के आदर्शों और मूल्यों को समझने और मनाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे आर.के. सिंह द्वारा प्रस्तावना वाचन से हुआ । वरिष्ठ शिक्षक ने मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. राय (प्राचार्य) और विशिष्ट अतिथि डॉ. ए.के. शुक्ला (वरिष्ठ शिक्षक) का स्वागत किया गया,शिक्षक एस.के. सोनी ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया ।
प्रातः कालीन सत्र: प्रतिभा का मंच
प्रातः सत्र में भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी और चित्रकला जैसी विविध रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन हुआ। इन आयोजनों में छात्रों ने संविधान की विषयवस्तु पर अपनी गहरी समझ और सृजनात्मकता का परिचय दिया,मंच संचालन छात्रों ने ही किया , जिससे कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का समावेश दिखा ।
सांयकालीन सत्र: ज्ञान और समझ का संगम
सांयकालीन सत्र में संविधान दिवस पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई , जिसमें कनिष्ठ और वरिष्ठ सदनों ने भाग लिया।
मंच संचालन शिक्षक रमेश कुमार सिंह , आशीष कुमार और रोशनी द्विवेदी ने कुशलतापूर्वक किया ।
मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. राय ने अपने संबोधन में संविधान के महत्व और उसकी प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए छात्रों को इसके आदर्शों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया । विशिष्ट अतिथि डॉ. ए.के.शुक्ला ने संविधान के मूल अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का समापन शिक्षक आर.के. झा द्वारा आभार प्रकट करने के साथ हुआ,उन्होंने अतिथियों , छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति और सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
संविधान दिवस के इस आयोजन में पूरे विद्यालय परिवार की सहभागिता रही , जिससे यह दिन शिक्षा,प्रेरणा और राष्ट्र के प्रति सम्मान का प्रतीक बना ।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*