October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर28अगस्त24*जगत विहीन कुआं में गिरे चार जंगली सूअर एक की मौत तीन का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू*

अनूपपुर28अगस्त24*जगत विहीन कुआं में गिरे चार जंगली सूअर एक की मौत तीन का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू*

अनूपपुर28अगस्त24*जगत विहीन कुआं में गिरे चार जंगली सूअर एक की मौत तीन का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू*

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)28अगस्त अनूपपुर थाना एवं वन परिक्षेत्र अंतर्गत दुलहरा गांव के बगीचा में विगत रात विचरण कर रहे चार जंगली सूअर एक किसान के खेत में स्थित कुआं में गिर गए जिसमें से एक की मौत हो गई घटना की जानकारी पर वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों की मदद से जीवित तीन जंगली सुअरों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया जो बाहर निकलते ही जंगल की ओर रवाना हो गए वहीं मृत जंगली सूअर का पंचनामा एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुलहरा गांव के निवासी एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारी रामसेवक पटेल को रामदास बुनकर के पुत्र द्वारा इस आशय की जानकारी दी गई थी बगीचा में स्थित उनके खेत के कच्चे कुआं में विगत रात चार जंगली सूअर गिर गए हैं जिसमें से एक की मौत हो गई वही तीन पानी में तैर रहे हैं की जानकारी श्री पटेल द्वारा वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल को दिए जाने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी ,परिक्षेत्र सहायक ,वनरक्षक को दिए जाने पर वन विभाग की अधिकारी/कर्मचारी स्थल पर पहुंचकर कुआं के पानी के अंदर जीवित स्थिति में तैर रहे तीन जंगली सुअरों को रस्सी एवं अन्य माध्यमों से ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया जो कुआं से बाहर निकलते ही जंगल की ओर चले गए वही एक जंगली सूअर जो मृत स्थिति में कुआं के अंदर पानी में उतरा रहा था को सुरक्षित बाहर निकालते हुए पंचनामा तैयार कर पशु चिकित्सक से पी,एम,कराने बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया।