अनूपपुर27सितम्बर25*फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर बोर्ड अध्यक्ष को किया आगाह।
अनूपपुर फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण में हो रही देरी को लेकर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने लगाया रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को फोन,
तुरंत आया डीआरएम बिलासपुर का फोन
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) अनूपपुर की प्रमुख समस्याओं में से एक समस्या अनूपपुर फ्लाईओवर ब्रिज जो 7 वर्षों से अधिक समय से निर्माणाधीन है, अनूपपुर शहर दो हिस्सों में विभाजित है जिसको जोड़ने के लिए रेलवे एवं लोक निर्माण विभाग (सेतु) द्वारा फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्माण अत्यंत ही धीमी गति से हो रहा है ,इस संबंध में चर्चा करने के लिए अनूपपुर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश शिवहरे एवं मनोज द्विवेदी ने शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह से उनके गृह निवास राजेंद्र ग्राम में 25 सितंबर को मुलाकात कर हिमाद्री सिंह जी को इस समय से अवगत कराया और तत्काल संज्ञान लेने को उनसे निवेदन किया, और उनसे आग्रह किया कि अब बिलासपुर अनूपपुर से काम नहीं चलेगा आप इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से बात करिए श्रीमती सिंह ने तत्काल रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को (नई दिल्ली) कार्यालय में उनको फोन लगाया और धीमी गति से हो रही निर्माण कार्य से अवगत कराते हुए नगर की समस्याएं बताई उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस पर संज्ञान लिया जाएगा,आपकी बातों के तत्काल बाद (एस ई सीआर) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के प्रबंधक राजमल खोईवाल का फोन आया सांसद जी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए, शक्ति के साथ डीआरएम साहब को अनूपपुर फ्लाईओवर ब्रिज में हो रहे लेट लतीफे से अवगत कराते हुए तत्काल फ्लाईओवर ब्रिज के कार्य को पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया, इसको तत्काल पूरा किया जाए अनूपपुर की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है फ्लाईओवर ब्रिज को लेकर। सांसद महोदया ने डीआरएम को निर्देश दिया कि लोगों को आवागमन के लिए एक रास्ता भी लेवल क्रॉसिंग के पास बनाया जाए जिससे जब तक फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है तब तक लोग सुचारू से दोनों तरफ से आवागमन होता रहे, उक्त संपूर्ण घटनाक्रम में दोनों पत्रकारों के अलावा,वरिष्ठ पत्रकार राजेश पयासी के साथ पुष्पराजगढ़ के वरिष्ठ रमेश तिवारी,पुष्पेन्द्र रजक,ज्ञानचंद्र जायसवाल,अरुण पाल सिंह, अजय जायसवाल ,सुनील गुप्ता, राजन सिंह के साथ अन्य लोग भी वहां मौजूद रहे हैं।
*अफसोस अनूपपुर की सबसे गंभीर समस्या फ्लाईओवर ब्रिज की जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों को पहला करना चाहिए मगर उक्त कार्य पर पत्रकार अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।*
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा