अनूपपुर27सितम्बर24*दिलीप जायसवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के साथ चाय पे चर्चा
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) यूपीआजतक
27 सितंबर आज मध्य प्रदेश शासन की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल कलेक्ट्रेट में जिला विकास के संबंध बैठक में आए थे, बैठक ऊपरांत पत्रकारों ने मंत्री जी से आग्रह किया चले भैया सामने जिला पंचायत के होटल में बैठकर चाय पर चर्चा करते हैं, पत्रकारों को निमंत्रण को मंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार किया और होटल पर बैठ के चाय के साथ 16 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा की गई घोषणाओं के संबंध में एवं अनूपपुर जिले के विकास पर चर्चा की।
डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के मंत्रिमंडल के सदस्य दिलीप जायसवाल का यह कार्य सरलता ,सहजता प्रस्तुत करती है।
More Stories
अयोध्या06जूलाई25“600 करोड़ की कंपनी के चेयरमैन ने मुहर्रम में नंगे पांव खींचा रिक्शा, बांटे ठंडे पेय”
दिल्ली06जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन (नैन )के दिल्ली अध्यक्ष उत्तराखंड प्रभारी का बड़ा बयान
प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*