January 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर27अगस्त24*लाइन में लगने की झंझट से बचने, करें "यूटीएस मोबाइल ऐप" का उपयोग ।

अनूपपुर27अगस्त24*लाइन में लगने की झंझट से बचने, करें “यूटीएस मोबाइल ऐप” का उपयोग ।

अनूपपुर27अगस्त24*लाइन में लगने की झंझट से बचने, करें “यूटीएस मोबाइल ऐप” का उपयोग ।

R- Wallet से करें टिकट का भुगतान और पाएँ 03 प्रतिशत अतिरिक्त बोनस |

मंडल के विभिन्न स्टेशनों में अभियान चलाकर यात्रियों को निरंतर किया जा रहा है प्रोत्साहित ।

अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे)बिलासपुर 27 अगस्त अनारक्षित टिकटिंग की प्रक्रिया को यात्रियों के सुविधा अनुकूल बनाने, यात्रियों को चिल्हर की परेशानी से राहत दिलाने के साथ ही डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है। इस ऐप के द्वारा किसी भी स्टेशन के लिए कितनी भी दूरी से अनारक्षित टिकट प्राप्त किया जा सकता है ।

भीड़भाड़ के दौरान सुगम तरीके से अनारक्षित टिकट प्राप्त करने का यह सबसे आसान व अच्छा विकल्प है | साथ ही टिकट का भुगतान R- Wallet के माध्यम से करने से 03 प्रतिशत की अतिरिक्त बोनस राशि भी प्राप्त होती है | यात्रियों को इससे होने वाली लाभ व इस एप से टिकट लेने की सरलतम प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है जिससे यात्रीगण इसका सरलतापूर्वक प्रयोग कर इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठा सकें |

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मंडल के बिलासपुर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों में हेल्प-डेस्क का प्रावधान किया गया है जहां टिकट चेकिंग व बुकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है | साथ ही यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट के प्रावधानों, इससे होने वाली लाभों एवं इसके प्रयोग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है |

इस सुविधा से लाभान्वित होने के लिए यात्रियों को अपने इंटरनेट सुविधा वाले मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर UTS App को इंस्टाल करना है, इंस्टाल के पश्चात् अपने मोबाइल नंबर को रजिस्ट्रेशन कराना होता है इसके पश्चात् टिकट बुकिंग हेतु पेपरलेस टिकट विकल्प पर जाकर अनारक्षित टिकट बुक किया जाता है। टिकट के भुगतान हेतु R- Wallet, QR कोड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यू.पी.आई की सुविधा उपलब्ध है । यात्रीगण इसका प्रयोग कर लंबी लाइनों व चिल्हर की समस्या से राहत प्राप्त कर अपनी कीमती समय भी बचा सकते हैं साथ ही R- Wallet से टिकट का भुगतान कर 03 प्रतिशत की अतिरिक्त बोनस राशि भी प्राप्त कर सकते हैं |

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.