अनूपपुर25मई24*ग्राम बुरहानपुर में ई केवाईसी व नक्शा तरमीम कार्य का कलेक्टर ने लिया जायजा*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) यूपीआजतक
25 मई कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने शनिवार को जिले के जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत बुरहानपुर में राजस्व विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ई केवाईसी एवं नक्शा तरमीम कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। गौरतलब है कि जिले में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में राजस्व अभियान के अंतर्गत राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकरण हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के अंतर्गत राजस्व के सभी लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत कोई भी लाभार्थी छूट न पाए इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।
*कलेक्टर ने बुरहानपुर के निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष का किया निरीक्षण*
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ आज जिले के जनपद पंचायत कोतमा के भ्रमण के दौरान एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर के निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने विद्यालय समय सीमा के भीतर अतिरिक्त कक्ष को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय परिसर का भी अवलोकन किया।
*कलेक्टर ने ग्राम उरतान में पीएम जन मन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया*
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के जनपद पंचायत कोतमा के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत उरतान में हितग्राही चमरू बैगा के प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत स्वीकृत पक्का आवास प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगतिरत कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने निर्माणाधीन आवास को समय सीमा में पूर्ण करने की निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान कलेक्टर ने हितग्राही से चर्चा कर आवास के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर महिपाल सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जनपद पंचायत कोतमा अजीत तिर्की सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*