अनूपपुर24सितम्बर24*वेंकटनगर में नाली निर्माण के दौरान खुदाई करते समय दीवार गिरने से मजदूर की मौत,पुलिस कर रही है घटना की जांच
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत वेंकटनगर के बस स्टैंड के पास 24 सितंबर, मंगलवार को दोपहर निर्माणाधीन नाली से सटी घर की दीवार गिरने से 45 वर्षीय मजदूर के दबने से मृत्यु हो गई,पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत वेंकटनगर द्वारा वार्ड क्रमांक 7 से 9 तक 3.25 मीटर,10 लाख से अधिक की राशि की नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा था रहा था। निर्माण के दौरान मंगलवार की दोपहर 12 बजे वार्ड क्रमांक 9 निवासी जनार्दन प्रसाद उपाध्याय की बाउंड्री (दीवार) के पास खुदाई करते समय 45 वर्षीय हिरईया सिंह मलबे में दब गया। घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी लाया गया जहां चिकित्स क ने मृत घोषित कर दिया।
वेंकटनगर चौकी प्रभारी अमरलाल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत नाली का निर्माण करा रही है,निर्माण के दौरान वहीं मौजूद बाउंड्रीवाल गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही हैं।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार