अनूपपुर23अगस्त24*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में जोनल प्रेम मिटिंग संपन्न ।
अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे)बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय बिलासपुर में जोनल स्तर पर प्रेम (PREM : Participation of Railway Employees in Management) बैठक संपन्न हुई । प्रेम मीटिंग का उद्देश्य रेलवे संगठन के यूनियन एवं एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों एवं प्रबंधन के विचार विमर्शों के द्वारा संगठन की उत्पादकता एवं कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाना होता है। इस बैठक की अध्यक्षता नीनु इटियेरा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने की एवं इस बैठक में विभागाध्यक्षों के साथ-साथ मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष, अनुसुचित जाति एवं जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के सचिव, जोनल सहासचिव पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव, प्रमोटी आफिसर्स एसोसिएशन के वर्किग अध्यक्ष एवं महासचिव, आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव भी उपस्थित थे ।
बैठक की शुरुआत में प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी ने “रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है” पर एक प्रेजेंटेशन के द्रारा आज की बैठक के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन की तीनों रेल मंडलो में रेल परिचालन में संरक्षा के संबधित सुधार के लिए कार्य योजना तैयार की गयी है । रेल परिचालन में संरक्षा को और अधिक सुचारु बनाने के लिए अनेक कदम उठाए गए है । रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है । इसी प्रकार रेल कर्मचारियो को समय-समय पर प्रशिक्षण के दौरान उत्साह बढ़ाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रैल से जुलाई, 2024 तक 35 संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया है, इसी प्रकार रेलवे बोर्ड स्तर का 06 और ज़ोनल स्तर का 02 सफेटी ड्राइव चलाया गया है । इस ज़ोनल रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में रेल दुर्घटनाओं को बचाने वाले रेल कर्मचारियो को 07 महाप्रबंधक स्तर के एवं 22 मंडल रेल प्रबंधक स्तर सहित जुलाई, 2024 तक कुल 29 रेल कर्मचारियो को सम्मान किया गया है, जिससे रेल कर्मचारियो उत्साह बना रहे । प्रेम मीटिंग के सदस्य संगठन एसईसीआरएमसी, एआईएससीटीआरईए, एआईओबीसीआरईए, एफ़आरओए, एसईसीआरपीओए के पदाधिकारियों के द्वारा संरक्षा से संबन्धित विभिन्न मुद्दो पर महत्वपूर्ण सुझाओ दिये गए । संरक्षा सफेटी का आयोजन में मानकों के अनुसार मानव संसाधन प्रदान करना, संरक्षा उपकरणो का उचित प्रावधान, संरक्षा से जूड़े कर्मचारियों का प्रशिक्षण, कर्मचारी कल्याण के उचित प्रावधान, आदि मुद्दों पर सुझाव प्राप्त हुए ।
इस बैठक में सभी ने अपने-अपने बहुमूल्य तथा उपयोगी सुझाव दिये । बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबन्धक नीनु इटियेरा ने सबके परस्परिक सहयोग से यात्रियो को दी जाने वाली सेवाओ की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल देने की बात कही । उन्होने कहा कि छोटे-छोटे सुधार ही बड़े सुधार में परिवर्तित हो जाते है ।
बैठक के प्रारम्भ में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ. दर्शनिता बी. अहलुवालिया ने एवं
नीनु इटियेरा, महाप्रबंधक सहित सभी अधिकारियों एवं यूनियनों के पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा इस बैठक के अंत में उपमहाप्रबंधक, समीर कांत माथुर ने इस बैठक में उपस्थित रेल अधिकारियों व यूनियनों के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-