अनूपपुर23अक्टूबर24*अमरकंटक का बैतरणी बस स्टैंड बदहाली, अव्यवस्था का शिकार
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) 23 अक्टूबर मध्य प्रदेश का प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्थल एवं पर्यटन केंद्र पावन पवित्र नगरी अमरकंटक का स्थानीय बैतरणी बस स्टैंड इन दिनों अव्यवस्था बदहाली का शिकार है, उक्त बस स्टैंड पर घोर अव्यवस्था ,बदहाली का आलम देखा जा रहा है, मगर अफसोस इसको देखने सुननें वाला कोई नजर नहींआ रहा है,बस स्टैंड के दोनों ओर मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जगह-जगह पानी भर जाता है, दुपहिया एवं तिपहिया ऑटो के आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के सामने बने चार दुकानों के सामने भारी गंदगी का आलम है बस स्टैंड के आसपास साफ सफाई का अभाव है, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से आए पर्यटक तीर्थ यात्रियों ने बताया कि हम बस स्टैंड में कहीं भी बैठ नहीं सकते हैं पर्याप्त साफ सफाई नहीं है ,इसके साथ ही बंदर भी यहां बहुत परेशान करते हैं साथ ही प्रकाश की भी पर्याप्त व्यवस्था न होने से डर बना रहता है ,स्थानीय बस स्टैंड में बस एजेंट का कार्य करने वाले ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि गड्ढे एवं साफ सफाई न होने से यात्री अंदर नहीं बैठते हैं यहां वहां होटल में बैठकर बस आने का इंतजार करते हैं कई बार तो मोटरसाइकिल वाले हैं गिरते पड़ते रहते हैं तथा मुख्य मार्ग से बस स्टैंड प्रवेश करने वाले मार्ग में पेयजल नल लगाए जाने के कारण गड्ढा खोदा गया था जो अब तक नहीं भरा गया है ,वर्षा काल में यहां पानी का रेला बहता रहा है, उल्लेखनीय है कि उक्त वैतरणी बस स्टैंड का निर्माण तत्कालीन विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अमरकंटक के अध्यक्ष भोलानाथ राव के कार्यकाल में आई डी एसएमटी योजना के तहत कराया गया था, उक्त बस स्टैंड पूरे रीवा संभाग में एक देखने योग्य बना था , जिसका उदघाटन तत्कालीन मध्य प्रदेश शासन के राज्यपाल प्रोफेसर के एम चांडी ने किया था, अब उक्त बस स्टैंड अपनी बदहाली पर रो रहा है ,क्या स्थानीय नगर परिषद अमरकंटक उक्त बस स्टैंड को पुनः ठीक कराने सुधार करने की जहमत उठाईगी।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।