अनूपपुर22जुलाई24*मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्षु महिला चिकित्सक अनूपपुर की बेटी सृष्टि बड़े सड़क हादसे की शिकार हालत गंभीर
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) 22 जुलाई शहर की होनहार छात्रा डॉक्टर सृष्टि सोनी पिता रामगोपाल सोनी अनूपपुर ने एमबीबीएस की पढ़ाई टीचिंग यूनिवर्सिटी गोमेडी तिब्लिसी जोर्जिया यूरोप में पूरी की जहां पर उसे सफलता मिली एवं एमबीबीएस की डिग्री भी मिल गई जिससे वह अब डॉक्टर सृष्टि सोनी पद से सुशोभित हो गई,
इसके पश्चात शासकीय बिरसा मुण्डा चिकित्सा महाविद्यालय मे प्रशिक्षु एक महिला चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं देने लगी।
सोमवार दोपहर शहडोल में एक बड़े सडक हादसे का शिकार हो गई।वह स्कूटी समेत ट्रक के पहिए मे फंसने के बाद लगभग चालीस मीटर तक घसिटती रहीं और अंत मे फिर सडक से दूर जा फेंकाई,घटना के बाद चिकित्सक को गंभीर हालत मे मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया है।जहाँ गहन चिकित्सा यूनिट मे उनका इलाज चल रहा है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज मे प्रशिक्षु चिकित्सक के रूप मे पदस्थ सृष्टि सोनी सोमवार को ड्यूटी करने के बाद दोपहर लगभग 2 बजे अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 65 जेडए 2318 से घर जा रहीं थी।जैसे ही वह मेडिकल कॉलेज चौराहा से हाइवे मे पहुंची तभी बुढ़ार की ओर से तेज रफ़्तार आ रहे ट्रक क्रमांक टीएन 46 एस 6369 की चपेट मे आ गई।जिसके बाद वह स्कूटी समेत ट्रक के पहिये मे फंस गई और करीब 40 मीटर तक घसिटने के बाद सडक मे दूर फेंका गई।जबकि स्कूटी अब भी ट्रक के पहिए मे फंसी हुईं थी।वहाँ आसपास मौजूद लोगो द्वारा ट्रक चालक को इशारा करते हुए वाहन रोकने को कहा। लेकिन उसने ट्रक नही रोका।लगभग आधा किलोमीटर तक स्कूटी को वह घसीटता हुआ आगे ले गया।ज़ब पुलिस के डायल 100 ने ट्रक का पीछाकर उसे रुकवाया तब जाकर ट्रक के पहिए थमे।
*इनका का कहना है*
थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लिया है,पूछताछ की जा रही है ट्रक को थाने में लाकर खड़ा कराया है।मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉक्टर नगेंद्र सिंह ने बताया कि इंटर्नशिप कर रही डॉक्टर सृष्टि सोनी को सड़क हादसे में गंभीर चोट पहुंची है,उनके सर में गंभीर चोट है,मुझे जब जानकारी लगी तो मैं खुद जाकर उन्हें देखा हूं,डॉक्टर की टीम उनका इलाज कर रही है।
More Stories
नई दिल्ली18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश/विदेश/प्रदेश…..⤵️
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ18अक्टूबर25 *ॐ धनवन्तरयै नमः* *आपको पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई!*