अनूपपुर22जुलाई24*छुट्टा गौवंश को गौशाला में रखने एडीएम (प्रभारी कलेक्टर)ने सभी एसडीएम को दिए निर्देश
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)22 जुलाई 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 15 जुलाई 2024 को आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में यह चिन्ता व्यक्त की गई कि प्रमुख मार्ग एवं शहरी क्षेत्रों में शाम होते ही अत्यधिक संख्या में गौवंश सड़क पर आ जाते हैं, जिसके कारण न केवल यातायात बाधित होता है, अपितु सड़क दुर्घटना की प्रबल संभावना रहती है। ऐसे में इसके निदान हेतु यह अत्यंत आवश्यक है कि ऐसे गौवंश को चिन्हित कर लिया जाए, ताकि अनुपातिक रूप से गौशाला की क्षमता में वृद्धि की जा सके या आवश्यकतानुसार नवीन गौशालाएं चिन्हित करते हुए निर्मित की जाए। इस संबंध में अपर कलेक्टर( प्रभारी कलेक्टर) अमन वैष्णव ने जिले के अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायत क्षेत्रों के प्रमुख मार्ग चिन्हित हो तथा इन क्षेत्रों के आसपास के ग्रामों में कितने छुट्टा गौवंश हैं, उनका आंकलन प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। साथ ही इन क्षेत्रों में कितनी गौशालाएं हैं तथा उनकी गौवंश रखने की क्या क्षमता है। यदि गौवंश की संख्या के आधार पर नवीन गौशालाएं चिन्हित होकर निर्मित होनी है, तो तत्संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक से समन्वय करते हुए आवश्यक प्रस्ताव तैयार किए जांए तथा इन गौशालाओं के निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि भी चयनित करते हुए अवगत कराया जाय। तत्सम्बन्ध में ग्राम पंचायतों की सहमति भी लिया जाना सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर (प्रभारी कलेक्टर)अमन वैष्णव ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए हैं कि नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी से समन्वय करते हुए प्रमुख मार्गों के आसपास कितने गौवंश हैं, उनकी संख्या ज्ञात की जाए एवं कितने गौशालाएं नगरीय क्षेत्र में उपलब्ध है, यदि गौवंश की संख्या के आधार पर गौशाला का निर्माण किया जाना है, तो स्थान चिन्हांकित करते हुए अवगत कराया जाए। अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि प्रमुख मागों से छुट्टा गौवंश को एकत्रित कर पास की गौशालाओं में सुरक्षित संधारित कराने बावत् ग्राम पंचायत क्षेत्र में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से तथा नगरीय क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित करें।
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें