September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर21जुलाई24*लाइन सरला भदोरिया बनी अनूपपुर लायंस क्लब की अध्यक्ष

अनूपपुर21जुलाई24*लाइन सरला भदोरिया बनी अनूपपुर लायंस क्लब की अध्यक्ष

अनूपपुर21जुलाई24*लाइन सरला भदोरिया बनी अनूपपुर लायंस क्लब की अध्यक्ष

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन के गरिमामय शपथ समारोह वर्ष 2024-25 मे लायन सरला भदौरिया ने अध्यक्ष की शपथ ली एंव उनके कार्यरिणि के पदाधिकारियों ने भी किया शपथ ग्रहण

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)कल 20 जुलाई को होटल गोविन्दम मे लांयस क्लब अनूपपुर टाउन के वर्ष 2024-25 के लिये 29 वी कार्यकारिणी को मनेन्द्रगढ से आये शपथ अधिकारी लायन कौशल अरोरा ने नये अंदाज मे सरला भदौरिया को क्लब के अध्यक्ष के रूप मे. लायन कौशलेन्द्रसिंह एंव लायन प्रतापसिंह रावत राय को उपाध्यक्ष के रूप में, लायन रीतू सोनी को सचिव के रूप मे, लायन सरोज वियाणी को सहसचिव के रूप मे. लायन मुकेश ठाकुर को कोषाध्यक्ष के रूप में, लायन नीरूपमा पटेल को टवेल टवीस्टर के रूप मे, लायन लक्ष्मी खेडिया को टेमर के रूप मे, लायन डा० असीम मुखर्जी को पी० आर० ओ० के रूप मे लायन अमरदीप सिंह को क्लब मेम्बरशिप चेयरपरसन के रूप में, लायन चन्द्रकांत पटेल को क्लब एडमिनेस्टेटर के रूप में, लायन अशोक शर्मा को क्ल्ब एल सी आई कोडिनेटर के रूप मे, लायन हरिनारायण खेडिया को क्लब सर्विस चेयरपरसन के रूप में, लायन दुगेन्द्रसिंह भदौरिया को क्लब मार्केटिंग चैंसरपरसन के रूप में, तथा लायन संतोष अग्रवाल, लायन शिवकुमार गुप्ता लीयन दीपके सोनी, लायन राजेन्द्रकुमार वियाणी लायन अन्नपूर्णा शर्मा, लायन लायन डॉ० एस सी राय, लायन रामखेलावन राठौर, लायन राकेश गौतम, लायनं पुष्या गौतम, लायन शशि तिवारी, लायन प्रज्ञासिंह, लायन तृप्ती राठौर, को क्लब निर्देशक के रूप में शपथ दिलायी गयी वही नये सदस्य के रूप में अनूपपुर के उमेश गुप्ता एंव उनकी धर्म पत्नी लक्ष्मी गुप्ता को भी मुख्य अतिथि पूर्व डि० गर्वनर लायन प्रीतिपाल बाली ने शपथ दिलायी। इस कार्यकम मे मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर से आये पूर्व डि० गर्वनर लायन प्रीतिपाल बाली रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जोन चेयरमैन लायन डॉक्टर मंजुलिका करन (मनेन्द्रगढ) रही, मुख्य अतिथि के आंसदी से लायन प्रीतीपाल बाली ने जो 110 बार रक्त दान किया है लायनिज्म के संबध में अपने सारगर्भित उदबोधन मे प्रकाश डालते हुए सच्ची सेवा तथा दिल से सेवा किये जाने का आवहान किया जिससे प्रेरित होकर लायन राजेन्द्र कुमार बियाणी के पुत्र के पुत्र राघव बियाणी ने भी रक्त दान करने की घोषणा की जिस पर लायन प्रीतिपाल बाल ने अपना अनूपपुर आना सार्थक माना। कार्यकम को अनूपपुर क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन संतोष अग्रवाल, लायन शिवकुमार गुप्ता एंव लायन हरिनारायण खेडिया ने भी संबोधित किया समारोह मे उपस्थित पत्रकार बंधु राजेश शिवहरे, राजेश शुक्ला, आदर्श दुबे, अजित मिश्रा, चैतन्य मिश्रा, अजय मिश्रा, किशोर सोनी, हिमांशु बियानी को अनूपपुर टाउन ने सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेट किया। कार्यकम का सफल संचालन पूर्व रीजन चेयरमैन लायन चन्द्रकांत पटेल एंव पूर्व अध्यक्ष लायन अन्नपूर्णा शर्मा ने किया ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.