अनूपपुर19दिसम्बर24*कलेक्टर हर्षल पंचोली ने अमरकंटक में निर्माणाधीन सस्पेंशन ब्रिज तथा मैकल पार्क का किया निरीक्षण
सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर दिए आवश्यक निर्देश
अनूपपुर (मध्य प्रदेश, राजेश शिवहरे)19 दिसंबर 2024/ कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बुधवार को प्रसादम् योजना के अंतर्गत अमरकंटक के रामघाट में निर्माणाधीन सस्पेंशन ब्रिज तथा मैकल पार्क का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक भूपेंद्र सिंह सहित संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर ने सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करनेे के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नर्मदा नदी के उत्तरी एवं दक्षिणी तट में सस्पेंशन ब्रिज में चैन लगाने हेतु टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ को दिए। कलेक्टर ने अमरकंटक में अवैध अतिक्रमण के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि अमरकंटक में कोई भी अवैध अतिक्रमण करता है, तो उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अमरकंटक को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसी प्रकार अमरकंटक के मैकल पार्क में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु सतपुड़ा एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी, जिसका कलेक्टर ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
More Stories
मथुरा14अक्टूबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना महावन मे महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर एवं जागरूक*
रोहतास14अक्टूबर25* शिवानी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार*
मथुरा 14 अक्टूबर 2025* राजस्थान के जैसलमेर जोधपुर हाईवे पर चलती एसी स्लीपर बस में आग लगने से दर्दनाक लोगों की मौत