May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर19अप्रैल24* वरिष्ठ, दिव्यांग, जवान, महिलाओं, युवाओं तथा पत्रकारों ने लोकतंत्र में व्यक्त की आस्था

अनूपपुर19अप्रैल24* वरिष्ठ, दिव्यांग, जवान, महिलाओं, युवाओं तथा पत्रकारों ने लोकतंत्र में व्यक्त की आस्था

अनूपपुर19अप्रैल24* वरिष्ठ, दिव्यांग, जवान, महिलाओं, युवाओं तथा पत्रकारों ने लोकतंत्र में व्यक्त की आस्था

अनूपपुर से ब्यूरो राजेश शिवहरे की रिपोर्ट

वरिष्ठ, दिव्यांग और जवान, सभी करें सौ प्रतिशत मतदान मतदाता जागरूकता अभियान के इस स्लोगन को जिलें के वरिष्ठ, दिव्यांग, जवान, महिलाओं, युवाओं तथा पत्रकारों ने चरितार्थ किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के मतदान केन्द्रों में सुगम, समावेशी व पारदर्शी मतदान की व्यवस्था से संतुष्ट एवं उत्साहित मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिव्यांगो ने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी उंगली पर लगाई गई अमिट स्याही को दिखातें हुये अन्य लोगों को भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में दिये गये मताधिकार का प्रयोग करने का आव्हान किया। मतदान के दिन युवा मतदाताओं ने भी पहली बार अपने मत का प्रयोग करके अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरा किया और वोट देकर प्रसन्नता भी जाहिर की। इसी तरह ग्रामीण और शहरी अंचल के बुजुर्ग महिला और पुरुष मतदाता ने भी इस लोकतंत्र के पर्व में अपना दायित्व निभाया। शारीरिक परेशानियों के बावजूद अपने मत का उपयोग लोकसभा और देश को सही नेतृत्व देने के लिए किया।

About The Author