अनूपपुर19अप्रैल24*शहडोल संभाग में मतदाताओं ने 06 मतदान केन्द्रों में* प्रतिशत में रचा इतिहास।
*”आंधी आये या तूफान, 100 प्रतिशत मतदान” करके इतिहास रचा*
अनूपपुर मध्य प्रदेश,से ब्यूरो राजेश शिवहरे यूपीआजतक
शहडोल संभाग में 06 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं ने उमंग व उत्साह पूर्वक शत-प्रतिशत मतदान करके ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह उल्लेखनीय है कि शहडोल संभाग में कमिश्नर शहडोल संभाग एवं एडीजीपी डीसी सागर के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा व्यापक रूप से किए मतदाता जागरूकता रैली, फ्लैग मार्च एवं नुक्कड़ सभा में ”100 प्रतिशत मतदान, आंधी आये या तूफान” के फलस्वरूप में संभाग के 06 मतदान केन्द्रों में जिला शहडोल में चंदनिया खुर्द में, जिला उमरिया के कुशमहा कला, कुमकनी, पिपरीटोला, गंजरहा और सेमरी में 100 प्रतिशत मतदान किया गया। जिला अनूपपुर अंतर्गत पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के 02 मतदान केन्द्र डोगरिया टोला और चटुआ में मतदाताओं ने सड़क, पुल, पानी, बिजली आदि की समस्या को लेकर मतदान का सामूहिक बहिष्कार किया हुआ था, जहां कमिश्नर शहडोल और एडीजीपी शहडोल द्वारा पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर, संयुक्त कमिश्नर मगन सिंह कनेश, जनपद सीईओ पुष्पराजगढ़, तहसीलदार पुष्पराजगढ़ एवं एडीजीपी आफिस कमाण्डो के साथ पहुँचे और जनता का समझाईश दी गई और मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया गया। इसके बाद मतदाताओं ने अपने संवैधानिक मताधिकार का उपयोग करने के लिए राजी हुए और मतदान किए।
कमिश्नर शहडोल संभाग एवं एडीजीपी डीसी सागर ने लोकसभा निर्वाचन हेतु आज शहडोल जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय धुरवार, शासकीय प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन शहडोल, पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल, रघुराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल, शासकीय प्राथमिक विद्यालय जमुई में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मतदान करने आए मतदाताओं से चर्चा की तथा प्रदाय किए जा रहे सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए की मतदाताओं को किसी भी प्रकार की सुविधा न हो सभी सुविधाएं उपलब्ध रहे, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को लाने वाले जाने हेतु वाहन भी उपलब्ध हो।
एडीजीपी डीसी सागर ने सुबह मतदान केन्द्र पुलिस लाईन शहडोल में पहुँचकर मतदान किया और मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया। साथ ही मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता निभाने हेतु अपने घरों से निकलें और मतदान केंद्र जाकर शत प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने मतदान करने आए मतदाताओं के साथ सेल्फी लेकर उत्साहवर्धन भी किया।
इसके अतिरिक्त जिला अनूपपुर में भी कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद एवं एडीजीपी डी सी सागर ने अनूपपुर लोक सभा निर्वाचन मतदान को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय में बनाए गए निर्वाचन कंट्रोल रूम, वेब कास्टिंग रूम तथा कम्यूनिकेशन टीम के कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने मतदान केंद्रों की निगरानी, चेक पोस्टों की निगरानी वेबकास्टिंग तथा विधानसभावार मतदान प्रतिशत के प्रगति के संबंध में अनूपपुर जिले के कोतमा अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के टीम से जानकारी प्राप्त की। इय दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवाँर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा संयुक्त आयुक्त (विकास) मगन सिंह कनेश,संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय सहायक कलेक्टर महिपाल सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर शहडोल संभाग बी एस जामोद, पुलिस उप महानिदेशक डीसी सागर ने अनूपपुर जिले के भ्रमण के दौरान खैरहा और करकटी के मध्य छिरहटी के पास सड़क दुर्घटना में घायल पड़े व्यक्ति अपने वाहन से उपचार हेतु उपचार हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार भिजवाया तथा स्वास्थ्य के संबंध में हाल चाल पूंछा। इस प्रकार मानवीय संवेदना से दुर्घटना में घायल व्यक्ति का उपचार में सहयोग किया गया।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*