अनूपपुर18सितम्बर24*अमरकंटक नगर परिषद प्रभारियों के भरोसे,आवश्यक कार्य हो रहा है प्रभावित, नागरिक हो रहे हैं हलाकान
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) 18 सितंबर मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पावन पवित्र नगरी नगर परिषद अमरकंटक इन दिनों प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं प्रभारी उपयंत्री के भरोसे चल रहा है इससे अमरकंटक नगर का विकास कार्य प्रभावित एवं बाधित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि विगत जून माह से पवित्र नगरी अमरकंटक का नगर परिषद कार्यालय मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उपयंत्री में स्थाई रूप से ना रहने के कारण अमरकंटक का विकास कार्य एवं अन्य शासकीय कामकाज पूरी तरह प्रभावित एवं बाधित हो रहा है’ प्राप्त जानकारी के अनुसार चैन सिंह परस्ते 10 मार्च 21 को नगर परिषद शहपुरा जिला डिंडोरी से स्थानांतरित होकर नगर परिषद अमरकंटक आए थे विगत 18 जून 24 को राज्य शासन ने स्थानांतरित करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनगवा नगर परिषद में हो गया है तभी से अमरकंटक नगर परिषद मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभारी के भरोसे चल रहा है भूपेंद्र सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैतहरी को अमरकंटक नगर परिषद का प्रभारी बनाया गया है, इसी तरह देवल सिंह 8 दिसंबर 21 को नगर पालिका परिषद उमरिया से स्थानांतरित होकर नगर परिषद अमरकंटक में कार्यभार ग्रहण किया था,10 जून 24 को देवल सिंह उप यंत्री अमरकंटक नगर परिषद से स्थानांतरित होकर नगर परिषद बिजुरी में कार्यभार ग्रहण किया है तभी से अमरकंटक नगर परिषद मे उप यंत्री एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी स्थाई तौर पर न होकर प्रभारी अधिकारियों से काम चल रहा है, चैन सिंह परस्ते मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं देवल सिंह उप यंत्री लगभग ढाई वर्षो तक अमरकंटक में अपनी सेवाएं देते रहे हैं देवल सिंह उप यंत्री नगर परिषद बिजुरी बिजुरी के साथ-साथ अमरकंटक नगर परिषद का भी कार्य प्रभारी के रूप में देख रहे हैं। राज्य शासन के द्वारा स्थानांतरित किए जाने से अब नगर परिषद अमरकंटक में स्थाई तौर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उप यंत्री के न होने से अमरकंटक नगर का विकास कार्य एवं शासकीय कामकाज पूरी तरह से बाधित हो रहा है गौरतलब है कि अमरकंटक नगर में आए दिन पर्यटक तीर्थ यात्रियों की भीड़भाड़ होती रहती है तथा आम जनता भी कार्यालय में किसी काम से जाते हैं तो अधिकारी न होने से उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है दोनों ही प्रभारी सप्ताह में मात्र एक-दो दिनों के लिए ही आते हैं साथ ही अमरकंटक नगर में आए दिन अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों, राजनेताओं का आना-जाना आए दिन लगा रहता है, अमरकंटक नगर की स्थिति अन्य नगर परिषद से पूर्णतया भिन्न है, अमरकंटक नगर परिषद को अपने कार्य के अलावा मंदिर एवं अन्य कामकाज भी देखना होता है स्थाई अधिकारियों के न होने से अमरकंटक नगर का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है अमरकंटक नगर परिषद की अध्यक्ष पार्वती सिंह ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उप यंत्री के के स्थाई ना होने से हमें भारी परेशानियों का सामना करना होता है बहुत से कम नहीं हो पाते हैं हमने कलेक्टर महोदय को इस संबंध में एक पत्र देकर अवगत कराया है की नगर परिषद अमरकंटक को स्थाई एवं नियमित उप यंत्री एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी की प्रतिस्थापन किया जाए ,ताकि अमरकंटक का समुचित समग्र विकास ,समय आबधि में पूर्ण हो सके।
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला