July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर18जून24*नवीन शैक्षणिक सत्र का हुआ आगाज ,विद्यार्थियों को तिलक लगाकर कराया गया शाला प्रवेश

अनूपपुर18जून24*नवीन शैक्षणिक सत्र का हुआ आगाज ,विद्यार्थियों को तिलक लगाकर कराया गया शाला प्रवेश

अनूपपुर18जून24*नवीन शैक्षणिक सत्र का हुआ आगाज ,विद्यार्थियों को तिलक लगाकर कराया गया शाला प्रवेश

जिलेभर में स्कूल चले हम व भविष्य की भेंट कार्यक्रम हुए आयोजित

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) यूपीआजतक

18 जून स्कूल चले हम अकादमिक सत्र 2024-25 ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्‍चात् 18 जून 2024 से पुनः प्रारंभ किया गया है। प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षण के लोकव्यापीकरण के मुख्य उद्देश्‍य 6-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का आयु अनुरूप कक्षा केजी 1 से 12 में विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करना है। राज्य शासन के निर्देशानुसार जून माह में विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत नामांकन एवं विभिन्न योजनाओं हेतु पात्रता का निर्धारण किया जाना है। जिस हेतु स्कूल चले हम अभियान तीन चरणों में संचालित होगा। प्रथम चरण 18 से 20 जून 2024 तक सामुदायिक भागीदारी और प्रचार, जनसमुदाय, अभिभावक, विद्यार्थियों को ग्रीष्म अवकाश के पश्‍चात् 18 जून से प्रारंभ होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा शासकीय अधिकारियों की शाला में सहभागिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

स्कूल चले हम व भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शामिल हुए अधिकारी

नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 का प्रारंभ 18 जून से हुआ। जिसमें स्कूल चले हम व भविष्य से भेंट कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार जन शिक्षा केन्द्रवार अधिकारियों को विद्यालयों में उपस्थित रहकर एक कालखण्ड पढ़ाने की ड्यिूटी लगाई गई थी। जिसमें जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, तहसीलदारों, जनपद सीईओ, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने सहभागिता निभाई तथा बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया तथा विद्यार्थियों को शाला उपयोगी सामग्री भेंट की। नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिवस विदयार्थियों का तिलक लगाकर स्‍वागत किया गया।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.