July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर15जून24*टी व्ही एस शोरुम के मालिक अमरकंटक के शंभू धारा बाधं में नहाते वक्त डूबे,

अनूपपुर15जून24*टी व्ही एस शोरुम के मालिक अमरकंटक के शंभू धारा बाधं में नहाते वक्त डूबे,

*ब्रेकिंग न्यूज़*

अनूपपुर15जून24*टी व्ही एस शोरुम के मालिक अमरकंटक के शंभू धारा बाधं में नहाते वक्त डूबे,
अभी तक नहीं मिला शव, परिवार में नाराजगी बढ़ती जा रही है प्रशासन के प्रति।

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक

15 जून पवित्र नगरी अमरकंटक के शंभू धारा डैम में अनूपपुर से आए परिवार और दोस्तों के साथ टीव्हीएस शो शोरूम के मालिक गजेंद्र पटेल पिता रामचरण पटेल उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी देवहारा थाना जिला अनूपपुर से सभी अमरकंटक भ्रमण हेतु आए हुए थे । उनके दोस्तो से चर्चा में पता चला की दोपहर लगभग डेढ़ से दो बजे कुछ दोस्त साथ में डैम में नहा रहे थे बांकि डैम पास भोजन बना रहे थे । गजेंद्र डैम में नहाने हेतु ऊपर से कूद गए लेकिन वे बाहर नही आए तब सभी लोगो को खबराहट हुई और सूचनाएं देना प्रारंभ किया । अमरकंटक के पार्षद वार्ड 06 के कान्हा तिवारी भी जानकारी बाद पहुंचे और उनके वार्ड के कुछ परिचित लोगो ने डैम में कूद कर ढूढने की भरसक प्रयास किया गया , पर असफल रहे । अमरकंटक के फॉरेस्ट विभाग की टीम , अमरकंटक पुलिस थाना की टीम , पुष्पराजगढ़ एस डी एम , अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा सभी भरसक प्रयास में लगे हुए है । अनूपपुर के एसडीईआरएफ (गोताखोर) की टीम को घटना की जानकारी पुलिस विभाग द्वारा समय पर दी जा चुकी थी पर शाम के अंधेरा होने तक अमरकंटक नही पहुंची । जिससे परिवार के सदस्य , दोस्त और उपस्थित लोग प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे । नायब तहसीलदार से उनके दोस्त लोग नाराजगी व्यक्त करते हुए कह रहे थे की शासन की व्यवस्था अब बर्दास्त से बाहर हो रहा है , कई घंटे हो जाने के बाद भी एसडीईआरएफ की टीम पहुंच नही सकी । खबर लिखे जाने तक पता चला है की गोताखोर की टीम थाना अमरकंटक पहुंच चुकी है ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.