अनूपपुर14जून24*होमगार्ड/आपदा दल को तैराकी व बाढ़ से बचाव के तरीके के सिखाए गए गुर
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)14 जून 2024/ अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवानों को जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित सामतपुर तालाब में तैराकी का अभ्यास तथा बाढ़ से बचाव के तरीके के संबंध में डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांण्डेंट जे.पी. उईके की उपस्थिति में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांण्डेंट जे.पी. उईके ने बताया है कि होमगार्ड मुख्यालय तथा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार के दिशानिर्देशानुसार अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के संबंध में आवश्यक आपदा तैयारियों के साथ ही बचाव सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही आवश्यकतानुसार चिन्हित स्थानों पर गोताखोर की तैनातगी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि खोजी/बचाव दल को उपयुक्त स्थल पर तैनातगी के साथ ही प्रत्येक जनपद, थाना स्तर पर राहत बचाव उपकरण उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
More Stories
लखनऊ9जुलाई25*सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सपा दफ्तर के सामने लगा पोस्टर !*
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।