अनूपपुर14जनवरी25*पवित्र नगरी अमरकंटक में आस्था का महापर्व मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में डुबकी
गोंडवाना समाज के लोगों ने विशाल जुलूस निकाला
अनूपपुर (मध्य प्रदेश,राजेश शिवहरे)14 जनवरी अमरकंटक प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दूरस्थ अंचलों से आए भक्त श्रद्धालुओं तीर्थ यात्रियों ने पावन सलिल मां नर्मदा जी के कोटि तीर्थ घाट, गांधी कुंड ,रामघाट ,पुष्कर बांध के उत्तर एवं दक्षिण तट पर घाट में तथा अरंडी संगम के दोनों तटों पर पुण्य डुबकी लगाई ,स्नान किया दर्शन कर पूजा अर्चन ,दर्शन किया,लगभग 50 हजार से भी अधिक भक्त श्रद्धालुओं ने नर्मदा में पुण्य डुबकी लगाकर स्नान किया,नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर में लाइन लगाकर भक्त श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा जी का दर्शन कर पूजा अर्चन किया इस उपलक्ष पर तीर्थ यात्रियों भक्तों ने गरीब असहाय जनों को अनाज तथा तिल की बनी वस्तु का दान किया तथा कई तीर्थ यात्रियों ने खिचड़ी गरीबों को वितरित किया तथा अनेकों लोगों ने वस्त्र कंबल वितरित किए हालांकि प्रयागराज में महाकुंभ के चलते इस वर्ष अन्य वर्षो की अपेक्षा कम श्रद्धालु देखें जा रहा है।
यह भी उल्लेखनीय है कि संक्रांति के पावन अवसर पर गोंडवाना समाज के लोगों के द्वारा नवोदय विद्यालय के समीप बने स्थान से विशाल रैली जुलूस गाजे बाजे के साथ अपने पारंपरिक अस्त्र-शास्त्र विशिष्ट परिधान धारण करते हुए नगर के मुख्य मार्गो से जय घोष नारे लगाते हुए नाचते गाते झूमते महिला पुरुष भारी तादाद में शामिल होकर निकले,अगले क्रम में नवोदय विद्यालय के समीप विशाल मैदान में आम सभा गोंडवाना समाज के द्वारा आयोजित की गई सभी ने दादा हीरा सिंह मरकाम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा गोंडवाना समाज के उत्थान कार्यक्रमों हेतु अपने -अपने सार्थक विचार व्यक्त किया ।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग