May 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर12जुलाई24*वार्ड न. 13 खम्परिया तालाब के पास रमाकांत पाण्डेय के मकान में मिली महिला की लाश

अनूपपुर12जुलाई24*वार्ड न. 13 खम्परिया तालाब के पास रमाकांत पाण्डेय के मकान में मिली महिला की लाश

अनूपपुर12जुलाई24*वार्ड न. 13 खम्परिया तालाब के पास रमाकांत पाण्डेय के मकान में मिली महिला की लाश

अनूपपुर से ब्यूरो राजेश शिवहरे यूपीआजतक

दिनांक 12.07.24 को सूचनाकर्ता नरनाहर सिंह पिता स्व. कमलभान सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 13 खम्परिया तालाब के पास, अनूपपुर द्वारा सूचना दिया कि उसके पड़ोस में रहने वाली विन्देश्वरी उर्फ नेहा राठौर निवासी कोलमी की लगभग 06 महीने पहले उसके बगल में किराये के मकान में रहने आयी थी जो कमरे में विन्देश्वरी उर्फ नेहा राठौर मृत हालत में पडी है और दूसरे कमरे में पंखे में दुपट्टा टंगा है। सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर में मर्ग क्रमांक 67/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी आर सी अहिरवार,डाग स्काड एवं फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ की उपस्थिति में टी. आई. कोतवाली अरविंद जैन, उप निरीक्षक संजय खलको, सहायक उप निरीक्षक संतोष वर्मा एवं पुलिस बल के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सभी पहलुओ पर जांच की जा रही है तथा मृतिका के शव का जिला अस्पताल अनूपपुर से पी.एम. कराया गया है ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.