November 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर11नवम्बर24*कोरोना काल से बंद है निगौरा में यात्री ट्रेनों का स्टापेज

अनूपपुर11नवम्बर24*कोरोना काल से बंद है निगौरा में यात्री ट्रेनों का स्टापेज

अनूपपुर11नवम्बर24*कोरोना काल से बंद है निगौरा में यात्री ट्रेनों का स्टापेज

जिला पंचायत सदस्य रंजीत सर्राटी ने ज्ञापन सौंपा

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) 11 नवंबर जिला पंचायत सदस्य एवं अनूपपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत सर्राटी ने निगौरा सहित आसपास के अन्य पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ,ग्रामीणों के साथ रेल प्रबंधक बिलासपुर के नाम ज्ञापन सौंपकर कोरोना काल से बंद यात्री ट्रेनों के निगौरा स्टेशन में पुनः स्टापेज करने की मांग की गयी है। सोमवार को
मण्डल रेल प्रबंधक, मण्डल-बिलासपुर (द.पू.म.रेल्वे) के नाम सौंपे पत्र में
रेलवे स्टेशन निगौरा में कोरोना काल से पूर्व में चल रहे समस्त ट्रेनों के स्टोपेज को पुनः बहाल किये जाने की मांग करते हुए कहा गया है कि रेलवे स्टेशन निगौरा में कोरोना काल से पूर्व में नर्मदा एक्सप्रेस, रीवा-बिलासपुर एवं भोपाल-बिलासपुर अप एवं डाउन ट्रेनों का स्टापेज रहा है। परन्तु कोरोना काल के समय से उपरोक्त ट्रेनों का स्टापेज बंद कर दिया गया , जो की वर्तमान में भी बंद है। विदित हो कि रेल्वे स्टेशन निगौरा म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ एक महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन है। जिसमें संबंधित ग्राम पंचायतों लपटा, निगौरा, गोधन, सुलखारी, चोरभठी, कल्याणपुर, पपरौड़ी, छातापटपर, चोलना, जरियारी, मुण्डा, बींड, उमरिया, भेलमा, सिवनी, धरहर, ऐंठी, देवगवां, मालाडांड, सिलवारी आदि ग्रामों के निवासियों को ट्रेन स्टापेज बंद होने के कारण बीमारी के इलाज एवं अन्य कार्यों हेतु आवागमन में काफी असुविधाक का सामना करना पड़ रहा है। अनुरोध किया गया है कि उपरोक्त समस्त ट्रेनों का स्टापेज निगौरा में बहाल किया जाये । जिससे आश्रित ग्राम पंचायतों के यात्रियों को आवागमन में हो रही असुविधा को दूर किया जा सके।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.