अनूपपुर11नवम्बर24*अमरकंटक संत मंडल के तत्वाधान में नर्मदा नदी रामघाट पर चला स्वच्छता अभियान,जनमानस का रहा सहयोग
एकादशी पर 11 हजार दीप प्रज्वलित बाद पंच महाआरती
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)11 नवंबर मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज सोमवार की सुबह नर्मदा नदी रामघाट दक्षिण तट पर अमरकंटक संत मंडल के तत्वाधान में चलाया गया स्वच्छता अभियान के तहत नर्मदा नदी में फैली घास और कचड़ा आदि गंदगी को नदी के मध्य उतर कर तथा नाव का सहारा लेकर फैले कचड़े को नर्मदा नदी से बाहर निकाला गया एवं छोटी छोटी लाई , फूटा , घास के टुकड़े आदि तैरते वस्तुओ को मच्छरदानी की जाल बनाकर जल को छानते हुए कचड़े को बाहर निकाला गया ।
अमरकंटक संत मंडल व मंडल के पदाधिकारियों तथा आश्रमों के विद्याध्यानरत विद्यार्थी तथा अमरकंटक जनमानस के सहयोग से स्वच्छता अभियान चला कर दक्षिण तट रामघाट में सैकड़ों जनसमुदाय,संत महात्माओं की उपस्थिति मध्य आज सोमवार प्रातः से स्वच्छता का कार्य किया गया जिसमें सभी ने उत्सुकता से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में मदद की ।
अमरकंटक संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत स्वामी रामभूषण दास ने बताया की देवउठनी एकादशी/तुलसी विवाह 12 अक्तूबर को संतो द्वारा नर्मदा घाट पर 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा जिसके पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है,संत मंडल के संरक्षक स्वामी नर्मदानंद गिरी जी महाराज ने बताया की स्वक्षता का कार्य सभी को करना ही चाहिए । संत मंडल के सचिव स्वामी लवलीन महाराज जी ने कहा की हमे और सभी जनमानस को नर्मदा जल को पवित्र और स्वच्छ बनाए रखने में सहायक बनना चाहिए,संतो के आह्वान पर आज सभी लोगो ने स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है ।
पंडित योगेश दुबे ने बताया की स्वच्छता अभियान में सम्मिलित सभी को मृत्युंजय आश्रम द्वारा स्वल्पाहार (पोहा-जलेवी) घाट पर ही अभियान समाप्ति बाद कराया गया ।
संतो ने बताया की एकादशी पर नर्मदा तट रामघाट पर ग्यारह हजार दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा साथ ही पंच महाआरती काशी के ब्राम्हणों द्वारा होगी । घाटों पर रंगोली , शाम को भजन , स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम बाद दीप प्रज्वलित,महाआरती एवम् प्रसाद वितरण सुनिश्चित किया गया है ।
अमरकंता संत मंडल के आह्वान पर स्वच्छता अभियान में गीता स्वाध्याय मंदिर,कल्याण सेवा आश्रम,मृत्युंजय आश्रम , शांति कुटी आश्रम , परमहंस धारकुंडी आश्रम , मारकंडेय आश्रम,झूलेलाल मंदिर,गोपाल आश्रम , धरमपानी आश्रम,रुद्रगंगा आश्रम,वैदिक लाईफ फाउंडेशन आदि के संत – महात्मा,आश्रमों के सेवकगण ,आश्रमों में विद्याध्यनरत विद्यार्थी , नगर के प्रतिष्ठित जनमानस और अनेक होटलों के कर्मचारी , मालिक , अमरकंटक पटवारी अश्वनी तिवारी,पत्रकार विपुल बर्मन,श्रवण उपाध्याय की स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर सराहनीय योगदान रहा ।

More Stories
मुजफ्फरपुर29अक्टूबर25*जहां अमीरों के लिए साफ पानी है और गरीबों के लिए गंदा पानी-राहुल गांधी।
हरिद्वार29अक्टूबर25*पीरान कलियर में चलती लाइन से तार चोरी करने गया युवक खंभे पर ही चिपक गया
अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन